Bigg Boss 14: सलमान खान के शो में पिछले सीजन के कई स्टार कंटेस्टेंट्स कर सकते हैं एंट्री, जानें डिटेल्स

'बिग बॉस 14' के चल रहे सीजन 14 को और दिलचस्प बनाने के लिए पिछले सीजन में अपनी पहचान बनाने वाले कई प्रतियोगी विवादित शो के आगामी एपिसोड में प्रवेश करेंगे. इनमें राखी सावंत, मनु पंजाबी, विकास गुप्ता, राहुल महाजन, कश्मीरा शाह और अर्शी खान शामिल हैं.

बिग बॉस 14 प्रोमो (Photo Credits" Twitter)

'बिग बॉस 14' (Bigg Boss 14) के चल रहे सीजन 14 को और दिलचस्प बनाने के लिए पिछले सीजन में अपनी पहचान बनाने वाले कई प्रतियोगी विवादित शो के आगामी एपिसोड में प्रवेश करेंगे. इनमें राखी सावंत (Rakhi Sawant), मनु पंजाबी, विकास गुप्ता (Vikas Gupta), राहुल महाजन (Rahul Mahajan), कश्मीरा शाह (Kashmira Shah) और अर्शी खान (Arshi Khan) शामिल हैं.

राखी और कश्मीरा शो के पहले सीजन में प्रतियोगी थीं, दूसरे सीजन में राहुल को देखा गया था, मनु पंजाबी बिग बॉस 10 का हिस्सा थे, जबकि विकास गुप्ता और अर्शी खान सलमान खान द्वारा आयोजित शो के ग्यारहवें सीजन में घर के सदस्य थे. यह भी पढ़े: Bigg Boss 14 Preview: सलमान खान के शो पर भाई टोनी कक्कड़ के लिए दुल्हन खोजेंगी नेहा कक्कड़, शो में करने जा रही हैं एंट्री! 

वर्तमान में सीजन 14 में घर में बतौर प्रतियोगी रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, कविता कौशिक, एजाज खान, पवित्रा पुनिया, राहुल वैद्य, जैस्मीन भसीन और अली गोनी हैं.

Share Now

\