Bigg Boss 13 Weekend Ka Vaar Highlights: हिमांशी ने असीम को लेकर किया अपने प्यार का इजहार, अरहान के मुद्दे पर घर में हुआ बड़ा बवाल
सलमान की डांट के बीच हिमांशी खुराना ने असीम रियाज से अपने प्यार का इजहार किया जबकि विशाल आदित्य सिंह इस हफ्ते घर से बेघर हो गए.
बिग बॉस (Bigg Boss 13) में आज सबसे पहले हिना खान (Hina Khan) घर के अंदर आई जहां उन्होंने ताश के पत्तों के आधार पर घर वालों को टैग देने की बात कही. ऐसे में सिद्धार्थ शुक्ला (Sidharth Shukla) को घर में आए सभी कनेक्शन ने बादशाह का टैग दिया, जबकि शहनाज गिल को बेगम का खिताब दिया गया. जिसके बाद गुलाम की पदवी माहिरा को मिली जिसे लेकर सभी के बीच जमकर झगड़ा हुआ. जिसके बाद जोकर का टैग विशाल आदित्य सिंग को दिया गया. इस दौरान भी काफी हंगामा देखने को मिला. जबकि आखिर में एक्का का टैग आसिम रियाज को दिया गया. जिसके चलते पारस बुरी तरह से अपसेट हो जाते हैं.
जिसके बाद सलमान खान घर में आते है और सभी से उन्हें मिले टैग पर बात करते हैं. ऐसे में सभी अपनी सफाई देते दिखाई देते हैं. जिसके बाद घर में शादी को लेकर चर्चा शुरू हो जाती है. सलमान आरती सिंह, शहनाज गिल और सिद्धार्थ शुक्ला से शादी को लेकर चर्चा करते हैं. इस दौरान काफी हंसी मजाक देखने को मिला. जिसके बाद सलमान असीम से हिमांशी को लेकर उनके प्रपोजल पर बात करते हैं. लेकिन असीम की बातें सुनकर सलमान नाराज हो जाते हैं. क्योंकि सलमान कहते है कि घर के बाहर रिश्ता रखते हुए भी वो हिमांशी को कैसे प्रपोज कर सकते हैं?
जिसके बाद असीम सलमान के सामने अपनी सफाई रखते हैं. जिसके बाद सलमान असीम को हिदायत देते हुए कहते है घर में ऐसी चीजें ना करो. जिसके बाद हिमांशी सभी के सामने असीम से अपने प्यार का इजहार करती हैं. जिसके बाद सभी हंस पड़ते हैं. जिसके बाद सलमान असीम को हिदायत देते है कि अगर उन्होंने घर के बाहर पुरानी गर्लफ्रेंड से रिश्ता नहीं तोड़ा है तो वो उन्हें कड़ी सजा देंगे.
जिसके बाद सलमान कटघरे में सबसे पहले असीम को बुलाते हैं. जहां विकास गुप्ता और शेफाली जरीवाला उनपर कई सारे आरोप लगाते हैं जिसपर असीम सफाई देते हैं. जिससे घर का माहौल काफी ड्रामा भरा हो जाता है. जिसके बाद सलमान शहनाज को कटघरे में बुलाते हैं. जहां शहनाज की सफाई सुनने के बाद सलमान उन्हें सलाह देते है कि अपनी सेल्फ रिस्पेक्ट को आगे रखना सीखों. जिसके बाद आरती सिंह और रश्मि देसाई को कठघरे में बुलाकर उनपर लगे आरोप सामने रखते हैं.
लेकिन असली ड्रामा शुरू होता है जब हिमांशी को कटघरे में बुलाया जाता है. जहां सलमान आरोप लगाते है कि वो घर के बाहर की बातें करती हैं. सलमान कहते है कि उन्होंने रश्मि के पीठ पीछे अरहान की बातें कही हैं. जिसके बाद रश्मि अरहान की तरफ से कही गई बातें सुनकर बुरी तरह से अपसेट हो जाती हैं. जिससे घर में काफी कहासुनी होती है. ऐसे में हर कोई हिमांशी को गलत ठहराता हुआ दिखाई दिया.
जिसके बाद हिना खान सलमान के साथ स्टेज पर आती है जहां वो अपनी फिल्म हैक्डड को प्रमोट करती हैं. जहां दोनों स्टेज पर डांस करते हुए दिखाई दिए. तो वहीं दूसरी तरफ घर अरहान के मुद्दे पर हिमांशी रश्मि को सफाई देती दिखाई दी.