Bigg Boss 13 के रनरअप आसिम रियाज पर अज्ञात लोगों ने किया हमला, पैर, हाथ और पीठ पर आई चोट
5 अगस्त की रात आसिम जब अपने घर के पास साइकिलिंग कर रहें थे तभी कुछ अनजान लोगों के ग्रुप ने उनपर हमला कर दिया. जिसमें उन्हें चोट आई है.
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) से घर घर में पहचान बनाने वाले आसिम रियाज (Asim Riaz) से जुड़ी एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है. दरअसल इस एक्टर और मॉडल पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला किया है. इस घटना में उनके बाएं घुटने, बाएं कंधे, पूरी पीठ और दाहिने जांघ पर चोट आई है. इस बात की जानकारी खुद आसिम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिये दी है. आसिम के साथ ये घटना उनके होमटाउन जम्मू में हुई हैं. 5 अगस्त की रात आसिम जब अपने घर के पास साइकिलिंग कर रहें थे तभी कुछ अनजान लोगों के ग्रुप ने उनपर हमला कर दिया. जिसमें उन्हें चोट आई है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते अपने घाव को दिखाया.
इस वीडियो की शेयर करते हुए आसिम ने कहा कि सब कुछ ठीक है. वो हार मानने वालों में से नहीं है. आसिम का ये वीडियो देखने के बाद उनके फैंस हैरान हो गए. आसिम के फैंस अब उनके जल्द ठीक होने की कामना करते दिखाई दे रहे हैं. जाहिर है आसिम अपने उपर हुए इस हमले डरने की बजाए आगे बढ़ने पर जोर दे रहें हैं. जो बेशक उनके स्पोर्टिंग जस्बे को दिखाता है.
वर्कफ्रंट की बात करे तो बिग बॉस खत्म के बाद से आसिम कई प्रमोशनल इवेंट और म्यूजिक एल्बम का हिस्सा बन चुके हैं. उनके म्यूजिक वीडियो को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला है. ऐसे में अब उनका एक और म्यूजिक वीडियो आने जा रहा है. जिसमें वो अपनी गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना के साथ नजर आयेंगे. इस म्यूजिक वीडियो का नाम है दिल को मैंने दी कसम. हाल ही में गाने का पहला पोस्टर शेयर करते हुए असीम इस गाने के बारे में बताया था. ये गाना 10 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है.