सिद्धार्थ शुक्ला ने रश्मि देसाई को कहा नौकरानी, अरहान खान ने कहा- मुंह तोड़ दूंगा
इस लड़ाई में विकास गुप्ता सिद्धार्थ शुक्ला के सपोर्ट में खड़े दिखाई देते हैं. विकास कहते है कि वो सलमान के आगे सबकी सच्चाई लाएंगे.
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) सिद्धार्थ शुक्ला एक बार फिर घर के कई सदस्यों के साथ भिड़ते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल घर के नए कैप्टन बने असीम रियाज ने घर में नए नियम बनाने शुरू कर दिए. जिसके चलते घर में काफी बहस होती दिखाई दी. असीम के एक बाद एक बदलते नियम घर में टेंशन का माहौल पैदा करते हैं. ऐसे में असीम सिद्धार्थ को काम देने का ऐलान करते है. जहां रश्मि भी असीम का साथ देती है. ऐसे में नाराज सिद्धार्थ शुक्ला रश्मि देसाई को नौकरानी कह देते हैं. जिसके बाद घर का पूरा माहौल बदल जाता है.
असीम रियाज सिद्धार्थ शुक्ला पर औरतों की इज्जत ना करने का आरोप लगाते हैं तो अरहान खान भी सिद्धार्थ को सोच समझकर बात करते की हिदायत देते हैं. जिसके बाद सिद्धार्थ रश्मि को ऐसी लड़की कहते है जिससे रश्मि बुरी तरह से नाराज हो जाती हैं. जिसके बाद घर का माहौल पूरी तरह से बदल जाता है. अरहान सिद्धार्थ शुक्ला को मुंह तोड़ने की धमकी देते हैं. तो वहीं रश्मि सिद्धार्थ को मां को नौकरानी कहती हैं और उन्हें नीछ इंसान कहती हैं.
इस बीच सिद्धार्थ और विशाल के बीच भी जमकर कहासुनी होती हैं. क्योंकि सिद्धार्थ विशाल को चोर कह देते हैं. जिसके बाद विशाल उनसे पूछते है कि ऐसी कौन चीज चुराई है. इस लड़ाई में विकास गुप्ता सिद्धार्थ शुक्ला के सपोर्ट में खड़े दिखाई देते हैं. विकास कहते है कि वो सलमान के आगे सबकी सच्चाई लाएंगे. इन सबके बीच सिद्धार्थ अपने बात से टस से मस नहीं होते.