Bigg Boss 12: श्रीसंत ने किया चौंकाने वाला खुलासा, सुरभि राणा ने दबाई थी दीपिका कक्कड़ की गर्दन
बिग बॉस सीजन 12 (Bigg Boss Season 12) में श्रीसंत (Sreesanth) दूसरे नंबर पर रहे थे. उनको हराकर दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने खिताब अपने नाम किया था. अब श्रीसंत ने शो के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं.
बिग बॉस सीजन 12 (Bigg Boss Season 12) में श्रीसंत (Sreesanth) दूसरे नंबर पर रहे थे. उनको हराकर दीपिका कक्कड़ (Dipika Kakar) ने खिताब अपने नाम किया था. अब श्रीसंत ने शो के बारे में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. स्पॉटबॉय डॉट कॉम से बात करते हुए श्रीसंत ने बताया कि, "सुरभि राणा (Surbhi Rana) का बरताव घर में काफी खराब था. उन्होंने कई ऐसी हरकते की जिन्हें टेलिविजन पर नहीं दिखाया गया. एक बार सुरभि ने दीपिका की गर्दन दबा थी. इस वजह से दीपिका गिर भी गई थी. " श्रीसंत ने इसके आगे भी कई ऐसी बातें बताई जिनके बारे में जानकर आप दंग रह जाएंगे.
श्रीसंत ने कहा कि, "सुरभि ने सृष्टि के बाल भी खींचे थे. सृष्टि स्लैब से टकराने वाले थी. इसे भी टीवी पर नहीं दिखाया गया. टेलिविजन पर सिर्फ वही दिखाया जाता है, जो मेकर्स दिखाना चाहते हैं. मुझे शो में काफी बुरा दिखाया गया. नौवे हफ्ते में मैं करणवीर से गले मिला था. इसे टीवी पर नहीं दिखाया गया. इससे दर्शकों को मैं बुरा नहीं लगता." इसके आगे श्रीसंत ने सुरभि राणा को उनकी आगे की लाइफ के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि उन्हें लोगों पर ज्यादा गुस्सा नहीं करना चाहिए.
यह भी पढ़ें:- Bigg Boss 12: थप्पड़ कांड को लेकर सुरभि राणा ने उड़ाया श्रीसंत का मजाक, देखें Video
आपको बता दें कि बिग बॉस 12 के कई कंटेस्टेंट्स ने साथ में नए साल का जश्न मनाया था. सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें वायरल हुई थी. इन फोटोज में सभी सदस्य खूब मौज मस्ती करते हुए नजर आए थे.