![भारती सिंह ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात भारती सिंह ने प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर तोड़ी चुप्पी, कही ये बड़ी बात](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2019/05/bharti-784x441-380x214.jpg)
कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) को इन दिनों टीवी शो 'खतरा खतरा खतरा' में देखा जाता है. हाल ही में शो के सेट पर उनका स्वास्थ्य खराब हो गया था. उन्होंने शूटिंग के दौरान सेट पर उल्टी कर दी थी. इसके बाद कयास लगाए जा रहे थे कि भारती प्रेग्नेंट हैं. अब उन्होंने इन रिपोर्ट्स पर चुप्पी तोड़ी है. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए गए इंटरव्यू में भारती ने बताया कि, "मेरा वजन ज्यादा है और इसलिए लोगों के मन में ऐसे विचार जल्दी आते हैं. हर्ष और मैं बच्चा चाहते हैं मगर अभी सही वक्त नहीं है."
इसके आगे भारती ने कहा कि, "नवंबर के महीने के बाद हम इस बारे में सोचेंगे. इन दिनों जिंदगी काफी व्यस्त है और इस वक्त बच्चे के बारे में हम सोच भी नहीं सकते हैं." भारती ने अपनी सेहत के बारे में बात करते हुए बताया कि उन्हें एसिडिटी की वजह से उलटी हुई थी.
यह भी पढ़ें:- Video : जानें क्यों फफक-फफक कर रोने लगी कॉमेडियन भारती सिंह
आपको बता दें कि 'खतरा खतरा खतरा' के अलावा भारती 'द कपिल शर्मा शो' में भी नजर आ रही हैं. उनका मजाकिया अंदाज फैन्स को बेहद पसंद आता है. भारती और हर्ष के रिश्ते की बात करें तो साल 2017 में दोनों की शादी हुई थी. दोनों को इस साल की शुरुआत में रिएलिटी शो 'खतरों के खिलाड़ी 9' में भी साथ देखा गया था.