BARC की टीआरपी में दूरदर्शन एक बार फिर टॉप पर, लॉकडाउन में रामायण की वापसी बना कामयाबी की बड़ी वजह

दूरदर्शन बना नंबर वन (Image Credit: Twitter)

कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते हुए लॉकडाउन ने लोगों को अपने घर पर रहने के लिए मजबूर कर दिया है. तो वहीं शूटिंग ना हो पाने के कारण चैनलों को अपने पुराने शो टेलीकास्ट करने पड़ रहे हैं. जबकि लोग भी अपना समय बिताने के लिए टीवी सेट से भारी तादाद में जुड़ गए हैं. लेकिन पुराने शोज की टेलीकास्ट में दूरदर्शन (Doordarshan) सब पर भारी पड़ता दिखाई दे रहा है. क्योंकि लगातार दूसरे हफ्ते ये चैनल सबसे ज्यादा टीआरपी (TRP) के साथ टॉप पर खड़ा दिखाई दे रहा है. दरअसल लॉकडाउन के कारण दूरदर्शन ने रामायण, शक्तिमान और चाणक्य जैसे पुराने शोज की वापसी हुई है. जिसके चलते दर्शक एक बार फिर अपनी पुरानी यादों को ताजा करने के लिए इस शो के साथ जुड़ गए हैं. यही वजह है कि BARC की टीआरपी रिपोर्ट में दूरदर्शन के पीछे दूर दूर तक कोई नजर नहीं आ रहा है.

तो वहीं खुद प्रसार भारती  के ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से भी इस बात की जानकारी दी गई है कि लगातार दूसरे हफ्ते डीडी नेशनल नंबर 1 बना हुआ है. कोरोना से लडेगा इंडिया. इसके साथ एक पोस्टर भी शेयर किया है. जिसके मुताबिक 13वें हफ्ते में 1.5 बिलियन इम्प्रेशन के साथ नंबर 1 पर रहने वाले दूरदर्शन ने 14वें हफ्ते रिकॉर्ड बनाते हुए 1.9 बिलियन से अधिक का इम्प्रेशन पाया है. ऐसे में साफ है कोरोना के इस काल में दर्शक दूरदर्शन के सबसे ज्यादा करीब गए हैं. यह भी पढ़े: टीवी की टीआरपी में बज रहा है रामायण और महाभारत का डंका, जानिए इस हफ्ते कौन है आगे और कौन रह गया पीछे 

दूरदर्शन की इस जबरदस्त कामयाबी के पीछे असल वजह है 3 दशक पुराना शो रामायण है. जिस पर लोग जमकर अपना प्यार लुटा रहे हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

IND vs SA 5th T20I 2025 Live Telecast On DD Sports: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका 5वें टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट? जानिए कैसे देखें दूरदर्शन के टीवी चैनल पर प्रसारण

IND vs SA 3rd T20I 2025 Live Telecast On DD Sports: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरे टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट? जानिए कैसे देखें दूरदर्शन के टीवी चैनल पर प्रसारण

IND vs SA 1st T20I 2025 Live Telecast On DD Sports: क्या फ्री डिश पर उपलब्ध होगा भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका पहले टी20 मैच का लाइव टेलीकास्ट? जानिए कैसे देखें दूरदर्शन के टीवी चैनल पर प्रसारण

IND vs SA 3rd ODI 2025 Scorecard: भारतीय गेंदबाज़ों ने दक्षिण अफ्रीका को 270 रन पर किया ऑलआउट, क्विंटन डिकॉक का शतक; प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव ने झटके 4-4 विकेट

\