असीम रियाज के जन्मदिन पर गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना ने ये कहकर दी बधाई, देखें उनका प्यारभरा सोशल मीडिया पोस्ट
बिग बॉस 13 कंटेस्टेंट असीम रियाज का जन्मदिन है और ऐसे में वो ट्विटर पर भी ट्रेंड में हैं. सोशल मीडिया पर असीम को जन्मदिन की बधाई देते हुए फैंस के ढेरों मैसेजेस देखने को मिले हैं. अब असीम की गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है.
'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) कंटेस्टेंट असीम रियाज (Asim Riaz) का जन्मदिन है और ऐसे में वो ट्विटर पर भी ट्रेंड में हैं. सोशल मीडिया पर असीम को जन्मदिन की बधाई देते हुए फैंस के ढेरों मैसेजेस देखने को मिले हैं. अब असीम की गर्लफ्रेंड हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) ने भी सोशल मीडिया पर उन्हें जन्मदिन की बधाई दी है. हिमांशी ने अपने ट्विटर पर बेहद प्यारभरे अंदाज में उन्हें बर्थडे विश किया.
हिमांशी ने ट्विटर पर असीम की फोटो शेयर करते हुए लिखा, "मैं उम्मीद करती हूं कि जिंदगी हमेशा आपको हंसने का एक मौका दे...हैप्पी बर्थडे असीम रियाज."
आपको बता दें कि 'बिग बॉस' के घर से ही असीम हिमांशी के साथ अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में आ गए थे. शो से बाहर आने के बाद भी ये दोनों कई दफा एक साथ पार्टी करते हुए नजर आए थे. हाल ही में असीम हिमांशी के साथ रोमांटिक सॉन्ग 'ख्याल रख्या कर' में भी नजर आए थे.
बात करें 'बिग बॉस 13' की तो असीम रियाज और सिद्धार्थ शुक्ला ग्रैंड फिनाले तक पहुंचे थे जहां सिद्धार्थ विजेता बने.