FIR Against Kaun Banega Crorepati 12: अमिताभ बच्चन का पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' विवादों से घिरता हुआ नजर आ रहा है. इस शो के हालिया एपिसोड में बिग बी ने मनुस्मृति को लेकर एक सवाल पूछा था जिसके बाद अब लोग इसपर काफी नाराज हैं. बात इतनी बढ़ गई कि शो और इसके होस्ट अमिताभ बच्चन के खिलाफ हिंदूओं की भावनाओं को आहत करने के आरोप में लखनऊ में एक एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.
दरअसल, शो के हालिया कर्मवीर एपिसोड में हॉटसीट पर बिग बी के सवालों का जवाब देने सफाई कर्मचारी आंदोलन के बेजवाड़ा विल्सन और टीवी एक्टर अनूप सोनी पहुंचे थे. शो पर बिग बी ने उनसे सवाल करते हुए पूछा था, "25 दिसंबर 1927 को डॉ. बी. आर. आंबेडकर और उनके अनुयायियों ने किस धर्मग्रंथ की प्रतियां जलाई थीं?"
Annup Sonii, salutes Karamveer Bezwada Wilson who has dedicated his life to the cause of humanity. Find out his experience of participating in #KBC12 and sharing the hoseat with the torchbearer of Safai Karamchari Andolan. Watch #KBCKaramveer tonight at 9PM only on Sony TV. pic.twitter.com/5r3dKgjvh4
— sonytv (@SonyTV) October 30, 2020
इसके विकल्प दिए गए- A) विष्णु पुराण B) भगवत गीता C) ऋग्वेद D) मनु स्मृति. इस सवाल को 6 लाख 40 रूपए की धनराशि के लिए पूछा गया था जिसका बेजवाड़ा और अनूप ने सही जवाब दिया. इसके बाद इस सवाल के बारे में आगे बात करते हुए बिग बी ने बताया था कि साल 1927 में डॉ. बी. आर आंबेडकर ने जातिगत भेदभाव और छुआछूत को वैचारिक रूप से सही ठहराने के चलते प्राचीन हिंदू ग्रंथ 'मनुस्मृति' की निंदा करते हुए इस किताब को जला दी थी.
इसी बात को लेकर अब काफी लोग नाराज हो उठे हैं और शो का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं. इस शो के खिलाफ अपना विरोध जाहिर करते हुए लखनऊ में एक एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. इस शो को लेकर ट्विटर पर फूटा लोगों का गुस्सा:
ये बेहद शर्मनाक है!
Its so shamefull to ask questions in National television detrioting Hindus ...#kbc12 @SonyTV @SrBachchan pic.twitter.com/4mzm02EDVU
— Shikha Dubey (@ShikhaD38456451) November 1, 2020
बी.आर. आंबेडकर को जानबूझकर एंटी हिंदू दिखाया गया!
This is out of desperation to show BR Ambedkar as anti-Hindu which he was not.
They want to divide Hindu community on the basis of caste.
They are stripping themselves through these kind Propaganda#BoycottKBC pic.twitter.com/OC8QZRmNRP
— माधवी भट्ट 🇮🇳🚩 (@Madhvi69999952) November 1, 2020
कौन बनेगा कम्युनिस्ट!
KBC should rename its show as "Kaun Banega Communist".......#BoycottKBC @SrBachchan pic.twitter.com/tzU7jygSKd
— नितिन शर्मा🇮🇳 (@NitinSharmaNiku) October 31, 2020
इसी तरह से सोशल मीडिया से लेकर हर जगह इस शो का जमकर विरोध किया जा रहा है और लोग आरोप लगा रहे हैं कि जान बूझकर ये शो अब कम्युनिस्ट बनता नजर आ रहा है.