KBC 12 में मनुस्मृति पर सवाल पूछना पड़ा अमिताभ बच्चन को भारी, होस्ट समेत मेकर्स के खिलाफ दर्ज हुई FIR!
अमिताभ बच्चन (Image Credit: PTI)

FIR Against Kaun Banega Crorepati 12: अमिताभ बच्चन का पॉपुलर गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति 12' विवादों से घिरता हुआ नजर आ रहा है. इस शो के हालिया एपिसोड में बिग बी ने मनुस्मृति को लेकर एक सवाल पूछा था जिसके बाद अब लोग इसपर काफी नाराज हैं. बात इतनी बढ़ गई कि शो और इसके होस्ट अमिताभ बच्चन के खिलाफ हिंदूओं की भावनाओं को आहत करने के आरोप में लखनऊ में एक एफआईआर भी दर्ज कराई गई है.

दरअसल, शो के हालिया कर्मवीर एपिसोड में हॉटसीट पर बिग बी के सवालों का जवाब देने सफाई कर्मचारी आंदोलन के बेजवाड़ा विल्सन और टीवी एक्टर अनूप सोनी पहुंचे थे. शो पर बिग बी ने उनसे सवाल करते हुए पूछा था, "25 दिसंबर 1927 को डॉ. बी. आर. आंबेडकर और उनके अनुयायियों ने किस धर्मग्रंथ की प्रतियां जलाई थीं?"

इसके विकल्प दिए गए- A) विष्णु पुराण B) भगवत गीता C) ऋग्वेद D) मनु स्मृति. इस सवाल को 6 लाख 40 रूपए की धनराशि के लिए पूछा गया था जिसका बेजवाड़ा और अनूप ने सही जवाब दिया. इसके बाद इस सवाल के बारे में आगे बात करते हुए बिग बी ने बताया था कि साल 1927 में डॉ. बी. आर आंबेडकर ने जातिगत भेदभाव और छुआछूत को वैचारिक रूप से सही ठहराने के चलते प्राचीन हिंदू ग्रंथ 'मनुस्मृति' की निंदा करते हुए इस किताब को जला दी थी.

ये भी पढ़ें: Kaun Banega Crorepati 12: अमिताभ बच्चन का ‘कंप्यूटर जी’ गेम के दौरान हुआ बंद, तकनीकी खराबी से बिग बी भी हुए परेशान

इसी बात को लेकर अब काफी लोग नाराज हो उठे हैं और शो का बहिष्कार करने की मांग कर रहे हैं. इस शो के खिलाफ अपना विरोध जाहिर करते हुए लखनऊ में एक एफआईआर भी दर्ज कराई गई है. इस शो को लेकर ट्विटर पर फूटा लोगों का गुस्सा:

ये बेहद शर्मनाक है!

बी.आर. आंबेडकर को जानबूझकर एंटी हिंदू दिखाया गया!

कौन बनेगा कम्युनिस्ट!

इसी तरह से सोशल मीडिया से लेकर हर जगह इस शो का जमकर विरोध किया जा रहा है और लोग आरोप लगा रहे हैं कि जान बूझकर ये शो अब कम्युनिस्ट बनता नजर आ रहा है.