![जैस्मिन भसीन और रुबीना दिलैक के बीच दुश्मनी हुई खत्म? Marjaneya गाने पर अली के साथ एक्ट्रेस ने बनाया Video जैस्मिन भसीन और रुबीना दिलैक के बीच दुश्मनी हुई खत्म? Marjaneya गाने पर अली के साथ एक्ट्रेस ने बनाया Video](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2021/03/Jasmin-1-380x214.jpg)
बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के घर में रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) के बीच की लड़ाई किसी से छिपी नहीं है. लेकिन घर के बाहर आने के बाद लेकिन लगता है इनके बीच की कड़वाहट कम हो गई है. यही कारण है कि जब अली और जैस्मिन का गाना तेरा सूट रिलीज हुआ तो इस गाने पर रुबीना और अभिनव भी परफॉर्म करते दिखाई दिए थे. जिसके बाद अब जैस्मिन और अली ने भी मरजानिया गाने पर झूमते दिखाई दे रहे हैं. जैस्मिन ने अपने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किया है. जिसमें दोनों की मस्ती देखते ही बन रही है.
इस वीडियो में अली जहां कान पर हेडफोन लगाए दिखाई दे रहे हैं जबकि वहीं जैस्मिन उन्हें परेशान करती नजर आ रही हैं. दोनों के इस वीडियो को फैंस बेहद पसंद कर रहें हैं. इस वीडियो को अब तक डेढ़ लाख से लोग लाइक कर चुके हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए जैस्मिन ने लिखा है रुबीना और अभिनव बधाई हो इस खूबसूरत ट्रैक के सफल होने के लिए.
View this post on Instagram
रुबीना और अभिनव का गाना 18 मार्च को रिलीज हुआ था. जिसे नेहा कक्कड़ ने गाया है. जबकि वीडियो में रुबीना और अभिनव का दम देखने को मिल रहा है. इस गाने को अब तक 2 करोड़ 83 लाख से अधिक व्यूज मिल चुका है.