Shocking: टीवी एक्टर नमिश तनेजा को लगा बिजली का झटका, हुए अस्पताल में भर्ती
टीवी शो 'विद्या' में नजर आनेवाले एक्टर नामिष तनेजा को शूटिंग के दौरान हाल ही में बिजली का झटका लग गया जिसके बाद उन्हें फौरान अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. शूटिंग के एक सीन में उन्हें करंट लगना था लेकिन सीन के दौरान उन्हें वाकई में करंट लग गया.
टीवी शो 'विद्या' (Vidya) में नजर आनेवाले एक्टर नमिश तनेजा (Namish Taneja) को हाल ही में बिजली का झटका लग गया जिसके बाद उन्हें फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया. जानकारी के अनुसार, नमिश शो के लिए शूट कर रहे थे जब एक सीन के दौरान महज शूटिंग के लिए उन्हें बिजली का झटका लगना था. ऐसे में सीन फिल्माते समय उन्हें वाकई में करंट लग गया. इसके बाद सेट पर मौजूद कास्ट और क्रू मेंबर्स की मदद से उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. ये भी पढ़ें: सेट पर बेहोश हुईं टीवी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ, अस्पताल में कराया गया भर्ती, हालत गंभीर
फिलहाल नमिश की तरफ से इस मामले में कोई भी बयान सामने नहीं आया है. इस खबर को पढ़ने के बाद उनके फैंस उनकी सेहत को लेकर चिंतित हैं और उनकी अच्छे सेहत के लिए दुआएं कर रहे हैं.
आपको बता दें कि नमिश ने साल 2014 में टीवी पर अपनी शुरुआत की थी. वो 'मायके चली जाऊंगी', 'स्वारागिनी' (Swaragini), 'एक नई पहचान', 'प्यार तूने क्या किया' और 'इक्यावन' जैसे टीवी शोज में नजर आ चुके हैं. अपने मौजूदा टीवी शो 'विद्या' में वो विवेक सिंह का किरदार निभा रहे हैं.