TV Actor Karanvir Bohra Detained at Delhi Airport: टीवी एक्टर करणवीर बोहरा को दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Indira Gandhi International Airport) पर दस्तावेजों की कमी के कारण अधिकारियों ने रोक लिया. करणवीर नेपाल (Nepal) जा रहे थे और वो मुंबई से दिल्ली यात्रा कर चुके थे. लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर उन्हें बताया गया कि नेपाल जाने के लिए उनके पास पर्याप्त दस्तावेज नहीं है. उनके पास केवल उनका आधार कार्ड था और नेपाल में आधार कार्ड को मान्य डॉक्यूमेंट नहीं माना जाता है.
इस बात पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए करणवीर ने ट्विटर पर विदेश मंत्री एस.जयशंकर को टैग करते हुए लिखा, "मुझे दिल्ली एयरपोर्ट पर डिपोर्ट कर लिया गया. मैं अपने आधार कार्ड के साथ यात्रा कर रहा हूं लेकिन ये वहां मानी नहीं क्योंकि नेपाल की सरकार पासपोर्ट या वोटर आईडी को मान्य करती है. आधार सिर्फ बाय रोड के लिए. फिर एयर इंडिया ने मुझे मुंबई से नेपाल के लिए क्यों जाने दिया? उन्होंने मुझे वहीं क्यों नहीं रोका?"
Deported at Delhi airport on my way to #nepal.trvlng wid #adhaarcar not allowed
Nepal gov alows (PP,voters ID & Adhaar by road,by air only PP & VI)Then,Y did @airindiain in Mumbai let me fly with my Adhaar?Y didn't they stop me there? #indianembassy @DrSJaishankar @IndiaInNepal
— Karanvir Bohra 🇮🇳 (@KVBohra) January 30, 2020
इसके बाद एयरलाइन्स कम्पनी ने जवाब देते हुए एक्टर के साथ ट्विटर पर एक लिंक शेयर की जिसमें जरूरी दस्तावेजों की सारी सूची मौजूद थी.
Dear Mr Bohra please find details regarding documents required for visit to Nepal in the link https://t.co/cy21CrEA22
The requirement of documents is from Immigration authorities.
— Air India (@airindiain) January 30, 2020
करणवीर जी5 की आगामी वेब सीरीज 'कैसिनो' की शूटिंग के लिए नेपाल जा रहे थे. इस सीरीज में वो मंदना करीमी और सुधांशु पांडे के साथ नजर आएंगे.