'टॉयलेट: एक प्रेम कथा', 'पैडमैन' की प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा पर लगा 32 करोड़ रूपए की धोखाधड़ी का आरोप, गिरफ्तार
(Photo Credits: Instagram)

फिल्म प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा (Prerna Arora) एक बार फिर मुसीबतों से घिरती नजर आ रही हैं. पहले वो अपने सह-निर्माताओं के साथ बकाया पैसे न चुकाने को लेकर विवादों में रह चुकी हैं. इसके बाद अब खबर आई है कि उनपर 32 करोड़ रूपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगा है जिसके चलते उन्हें इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग (Economic Offences Wing) ने हिरासत में लिया है. जानकारी आई है कि मुंबई कोर्ट (Mumbai Court) के आदेश अनुसार वो 10 दिसंबर तक हिरासत में रहेंगी.

प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया (PTI) द्वारा शेयर की गई जानकारी की मानें तो फिल्ममेकर वाशु भगनानी (Vashu Bhagnani) की कंपनी 'पूजा एंटरटेनमेंट' (Pooja Entertainment) से प्रेरणा ने एक फिल्म की राइट्स को लेकर 32 करोड़ रूपए लिए था. बताया गया कि प्रेरणा ने उनके अलावा अन्य कई लोगों से इस फिल्म की एक्सक्लूसिव राइट्स देने का वादा करते हुए पैसे ऐंठे. मुंबई पुलिस ने बताया कि किसी भी इन्वेस्टर को ये नहीं पता था कि उनके कॉन्ट्रैक्ट के साथ इस तरह से खिलवाड़ किया गया है और अन्य लोगों को इसकी राइट्स दी गई है.

न्यूज एजेंसी एएनआई ने इस जानकारी को ट्विटर पर शेयर किया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, प्रेरणा अरोड़ा के पास से पुलिस ने कई सारे पैन कार्ड्स और पासपोर्ट बरामत किए. उन्हें एस्पलेनैड कोर्ट (Esplanade Court) में पेश किया गया जहां अदालत ने उनकी गिरफ्तारी का आदेश दिया. बताया जा रहा है कि केस में अभी और जानकारी जल्द ही सामने आ सकती है.

आपको बता दें कि इससे पहले प्रेरणा अरोड़ा फिल्म 'परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण' (Parmanu: The Story of Pokhran) को लेकर जॉन अब्राहम (John Abraham) की जेए फिल्म्स के साथ विवादों में रह चुकी हैं. इसके अलावा फिल्म 'फन्ने खान' (Fanney Khan) और 'केदारनाथ' (Kedarnath) को लेकर वो सुर्खियों में थी.