एक्ट्रेस माही गिल और उनकी यूनिट पर हुए हमले के आरोप में 7 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
माही गिल (Image Credit: Screen Grab/ Twitter)

वेब सीरीज फिक्सर (Fixerr) की शूटिंग के दौरान एक्ट्रेस माही गिल (Mahie Gill) और यूनिट पर हुए हमले के मामले में अब पुलिस (Police) ने 7 लोगों को गिरफ्तार किया हैं. आपको बता दे कि कल मीरारोड में शूटिंग के दौरान कुछ लोग रॉड और डंडे के साथ आए और यूनिट वालों को मारने लगे. इस घटना में यूनिट के कई सदस्यों को बुरी तरह से चोट भी लग गई. ऐसे में आज फिक्सर की टीम महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से मिलने वाली भी हैं. इस बात की जानकारी ANI ने दी है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में फिक्सर की टीम ने बताया कि उन पर कुछ गुंडों ने हमला करके मारपीट की है. इस वीडियो को एक्टर और डायरेक्टर तिग्मांशु धुलिया (Tigmanshu Dhulia) ने शेयर किया है. जिसमें माही गिल और डायरेक्टर सोहम शाह (Soham Shah) संग यूनिट के कुछ लोग नजर आ रहे हैं. तो कुछ लोग चोटिल अवस्था में दिखाई दे रही है.

आपको बता दे कि इस फिल्म  की शूटिंग मीरा रोड में घोडबंदर के पास एक फैक्ट्ररी में हो रही थी. तभी कुछ लोग हाथों में डंडा और रॉड लेकर वहां पहुंच गए और क्रू मेंबर पर हमला कर दिया. एक्ट्रेस माही गिल के साथ भी बदतमीजी हुई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूनिट जिस फैक्ट्ररी में शूटिंग कर रहे थे उसकी रेंट उन्होंने पहले ही जमा करा रखी थी. बावजूद इसके वहां गुंडों ने आकार मारपीट की. इसके साथ ही यूनिट के लोगों का आरोप है कि पुलिस भी उन लोगों के साथ मिली हुई है. ऐसे में इस बात की शिकायत करने पर भी कोई कार्यवाही नहीं होने वाली है.

वैसे ये पहली बार नहीं जब किसी सेट पर इस तरह लोगों ने आकर हमला किया हो. फिल्म पद्मावत की शूटिंग के दौरान भी डायरेक्टर संजय लीला भंसाली और उनकी यूनिट पर हमला हुआ था.