मुंबई, 28 सितम्बर: अभिनेता टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया-स्टारर 'हीरोपंती 2' 29 अप्रैल 2022, ईद पर रिलीज होगी. 'हीरोपंती 2' पहले 6 मई, 2022 को रिलीज होने वाली थी. लेकिन फिल्म का 29 अप्रैल, 2022 को बॉक्स-ऑफिस पर अमिताभ बच्चन और अजय देवगन-स्टारर 'मे डे' के साथ आमना-सामना होगा. टाइगर ने इस न्यूज को इंस्टाग्राम शेयर किया, साथ ही उन्होंने फिल्म का पहला पोस्टर भी शेयर किया.
टाइगर ने कैप्शन में लिखा, "यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि हमारी फिल्म हैशटैग हीरोपंती 2 ईद 2022 पर आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी." कोरियोग्राफर-निर्देशक अहमद खान इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. इससे पहले वह टाइगर श्रॉफ को 'बागी 2' और 'बागी 3' में डायरेक्ट कर चुके हैं. यह भी पढ़ें : 83 रिलीज से पहले सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं Deepika Padukone, गणपति के दर्शन कर लिया आशीर्वाद