बॉलीवुड के डैशिंग एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) ने हाल ही में अपनी एक 4 साल छोटी नन्हीं फैन की इच्छा को पूरा करते हुए उन्हें बेहद खास सरप्राइज दिया. टाइगर की ये फैन चाहती थी कि अपने जन्मदिन को वो उनके साथ ही सेलिब्रेट करे. इसे लेकर उस बच्ची ने एक वीडियो भी बनाया था जिसमें वो अपनी इस ख्वाहिश को व्यक्त करती हुई नजर आईं.
इसी के साथ अपने इस वीडियो में उस बच्ची ने टाइगर के लिए कप केक और पिज्जा बनाने की बात भी कही थी. टाइगर को इस बात का पता चलने के बाद उन्होंने उस बच्ची को सरप्राइज (surprise) देने का फैसला किया और वाकई उसके जन्मदिन पर जा पहुंचे.
Adorable! @iTIGERSHROFF makes a special visit at a little fan’s birthday. pic.twitter.com/1wyKEwuDa5
— Filmfare (@filmfare) October 3, 2019
फिल्मफेयर ने अपने सोशल मीडिया पर उस बच्ची के बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ फोटोज भी शेयर की है. फोटोज में टाइगर उस बच्ची के साथ उसका जन्मदिन मनाते हुए नजर आए. वहीं टाइगर को पास देखकर वो बच्ची भी काफी खुश नजर आ रही है.
बात करें फिल्मों की तो टाइगर इन दिनों ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) के साथ अपनी फिल्म 'वॉर' (War) की कामयाबी के चलते काफी खुश हैं और इसके चलते मीडिया में छाए हुए हैं. अब वो जल्द ही अपनी फिल्म 'बागी 3 (Baaghi 3) में नजर आएंगे.