Box Office Predictions: आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' पहले दिन कर सकती है इतने करोड़ की बंपर कमाई
आमिर खान और अमिताभ बच्चन (Photo Credits: Youtube)

आमिर खान की फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' अपनी रिलीज के लिए तैयार है. इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. काफी इंतजार के बाद आखिरकार ये फिल्म 8 नवंबर को रिलीज कर दी जाएगी. इस फिल्म के लिए मेकर्स ने काफी मेहनत की है. आमिर खान इस फिल्म के साथ पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन स्पेस शेयर करते हुए नजर आएंगे. अगर उनकी पिछली फिल्मों के रिकार्ड्स देखे जाए तो 'दंगल', 'पीके' और '3 इडियट्स' जैसी फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस धमाल मचा दिया.

इन फिल्मों ने कंटेंट के साथ ही कमर्शियल तौर पर कमाल की सफलता हासिल की. अब उनकी आनेवाली फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' को लेकर भी कुछ इसी तरह की उम्मीदें लगाईं जा रही हैं. हाल ही में जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया तो इसे दर्शकों से मिक्स्ड रिएक्शन्स मिले.

ये भी पढ़ें: Interview: श्रीदेवी पर मुझे बड़ा क्रश था, मैं उनसे आंखें नहीं मिला पाता था: आमिर खान

किसी ने फिल्म के ट्रेलर को देखकर इसकी तारीफ की तो किसी ने इस फिल्म की तुलना 'पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन' से कर दी.

फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट्स का मानना है ये फिल्म अपनी रिलीज के पहले दिन पर बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देगी. बॉलीवुड हंगामा की खबर कि खबर के अनुसार, इस फिल्म को डे-1 पर तकरीबन 40 से 45 करोड़ की कमाई हो सकती है.

फिल्म को दिवाली की छुट्टी का भी फायदा मिलेगा और ऐसे में ये फिल्म 50 करोड़ तक की भी कमाई कर सकती है. फिल्म में अमिताभ और आमिर के अलावा कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख भी लीड रोल में हैं. फिल्म का निर्देशन विजय कृष्णा आचार्य ने किया है.