The Legend of Maula Jatt: पाकिस्तानी में भरपूर प्रशंशा बटोरने वाली फिल्म'द लीजेंड ऑफ मौला जट्ट' की भारत में रिलीज पर संकट मडरा रहा है. फिल्म ने पाकिस्तान में जबरदस्त सराहना पाई और बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई भी की थी, लेकिन महाराष्ट्र में एक राजनीतिक दल ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है. रिपोर्ट के अनुसार, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) ने फिल्म की रिलीज का कड़ा विरोध किया है. पार्टी के नेता और निर्माता अमेय खोपकर ने कहा, "हम पाकिस्तानी फिल्मों की रिलीज नहीं होने देंगे, और ना ही उनके कलाकारों को भारतीय फिल्मों में काम करने देंगे."
फवाद खान और माहिरा खान स्टारर यह फिल्म पाकिस्तान में अक्टूबर 2022 में रिलीज हुई थी और इसे भारत में 2 अक्टूबर को रिलीज किया जाना था, लेकिन अब इसके रास्ते में राजनीति बाधा बन रही है. MNS की इस विरोधी स्थिति से यह साफ है कि पाकिस्तानी फिल्मों और कलाकारों को लेकर राजनीतिक दलों की सख्त नीति जारी है, जिससे फिल्म की भारत में रिलीज अधर में लटक गई है.
अब देखना दिलचस्प होता है कि कौन इस फिल्म के समर्थन में उतरता है और मनसे के अलावा खिलाफ में कौन उतरता है. फिल्म भारत में रिलीजो हो पाएगी या नहीं यह आने वाले वक्त में पूरी तरह से साफ होगा.