Thackeray Official Trailer: बालासाहेब ठाकरे जैसा दमखम दिखाते नजर आए नवाजुद्दीन सिद्दीकी, दमदार है उनका अंदाज
शिवसेना सुप्रीमो बालासाहेब ठाकरे के जीवन पर आधारित फिल्म 'ठाकरे' का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है
शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे (Balasaheb Thackeray) के जीवन पर आधारित फिल्म 'ठाकरे' का ट्रेलर आज इंटरनेट पर रिलीज कर दिया गया है. नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) इस फिल्म में बालासाहेब की मुख्य भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं. इस फिल्म के लिए बीते काफी समय से शूटिंग की जा रही थी. फिल्म के लिए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बालासाहेब की तरह ही बोलचाल और चालढाल सीखा. फिल्म के ट्रेलर में उनका अंदाज भी ठीक उन्हीं की तरह बेहद शानदार नजर आ रहा है.
फिल्म के ट्रेलर को ट्विटर पर शेयर करके नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने लिखा, "बालासाहेब ठाकरे के साहस, ज्ञान और सत्य की असल कहानी. एक ऐसा शेर जो किसी से नहीं डरा. ठाकरे ट्रेलर अब रिलीज हो चूका है."
फिल्म के इस ट्रेलर में बालासाहेब ठाकरे के राजनीतिक करियर को खास तौर पर दर्शाया गया है. बताया गया है कि किस तरह से पेंटिंग का शौक रखने वाले बालासाहेब ने समाज के हित और मराठी भाषी लोगों के लिए एक सफल नेता के रूप में मुंबई ही नहीं बल्कि पूरे महाराष्ट्र पर अपनी पकड़ मजबूत की.
इसी के साथ ट्रेलर में दिखाया गया है कि किस तरह से बालासाहेब ठाकरे ने न सिर्फ स्टेट बल्कि सेंट्रल लेवल पर अपनी पहचान बनाई और लोकप्रिय नेता बने. अमृता राव इस फिल्म में मीनाताई ठाकरे की भूमिका में हैं.
फिल्म का निर्देशन अभिजित पानसे ने किया है और फिल्म को संजय राउत ने लिखा है. ये फिल्म 25 जनवरी को कंगना रनौत की फिल्म 'मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी' के साथ रिलीज हो रही है.