तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर जो आरोप लगाए उसी के चलते महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना भी उनसे काफी हद तक खफा है. ऐसे में उन्हें एक बार फिर नाना के खिलाफ अपने बयानबाजी को बंद करने की सलाह दी जा रही है. इसी बात के चलते उन्हें कई बार चेतावनी भी दी जा चुकी है.
अब मनसे से मिल रही धमकियों के बीच तनुश्री दत्ता ने एएनआई से बातचीत में कहा है कि इस पार्टी द्वारा उन्हें दी जा रही धमकी बेहद शर्मनाक है. तनुश्री ने कहा, “मनसे ने एक समाचार पत्र को दिए हुए इंटरव्यू में मुझपर हमला करने की धमकी है. ये तो नाना पाटेकर द्वारा दी गई सभी धमकियों के भी ऊपर है. मैं मुंबई पुलिस फोर्स का शुक्रियादा करती हूं कि वो मेरी रक्षा करने के लिए आगे आए और मुझे साहस दिया.”
MNS party in an interview given to a leading daily has threatened me with a violent attack. This on top of other threats issued to me from Nana's side...I would like to thank Mumbai police force for coming forward to protect me & helping me strengthen my resolve: Tanushree Dutta pic.twitter.com/Sk3k1eddJA
— ANI (@ANI) October 2, 2018
ये भी पढ़ें: तनुश्री दत्ता के आरोपों से तंग आकर नाना पाटेकर ने भेजा लीगल नोटिस, जल्द करेंगे प्रेस कांफ्रेंस
आपको बता दें कि तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाते हुए कहा कि साल 2008 में नाना ने फिल्म ‘हॉर्न ऑके प्लीज’ के सेट पर उनके साथ छेड़छाड़ की और अश्लीन डांस स्टेप्स करने पर मजबूर किया.
तनुश्री के बयान से फिल्म इंडस्ट्री में खलबली मची हुई है. अब नाना पाटेकर ने भी इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए तनुश्री दत्ता से कानूनी रूप से लड़ने का फैसला किया है.