राजनीति के मैदान में उतरेंगी तनुश्री दत्ता, जमशेदपुर लोकसभा सीट से लड़ सकती हैं चुनाव
तनुश्री दत्ता (Photo Credits : Instagram)

बॉलीवुड अभिनेत्री तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) काफी लंबे समय तक सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई थी. उन्होंने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे. अब एक बार फिर से तनुश्री लाइमलाइट में आ गई हैं. खबरों की माने तो वह झारखंड की जमशेदपुर (Jamshedpur) लोकसभा सीट से चुनाव लड़ सकती है. झारखंड पीपुल्स पार्टी के सुप्रीमो सूर्य सिंह बेसरा ने कहा कि, "झारखंड में 14 संगठन मिलकर जनमत के बैनर तले चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. तनुश्री दत्ता के सामने जमशेदपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव रखा गया है. अभी तक उन्होंने इसके लिए हामी नहीं भरी है."

बता दें कि झारखंड में तृणमूल कांग्रेस, एमसीसी, सीपीआई, सीपीएम, सीपीएमएल, जेएमएम, उलगुलान झारखंड पार्टी, होरो राष्ट्रीय सेंगेल पार्टी, आम आदमी पार्टी, बहुजन मुक्ति पार्टी, बहुजन समाज पार्टी साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे. खबरों की माने तो तनुश्री के पिता उनके जमशेदपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के समर्थन में है. इस बारे में अभी भी तनुश्री से चर्चा हो रही है.

यह भी पढ़ें:- #MeToo मूवमेंट पर बोलीं तनुश्री दत्ता, इसे शुरू करने का श्रेय लेना नहीं चाहती

तनुश्री दत्ता की बात करें तो साल 2004 में उन्होंने मिस इंडिया का खिताब जीता था. उन्होंने फिल्म 'चॉकलेट' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद 'ढोल', 'भागम भाग', 'आशिक बनाया आपने', 'गुड बॉय बैड बॉय' जैसी फिल्मों में भी देखा गया.