तनुश्री दत्ता को नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री ने भेजा लीगल नोटिस, पढ़ें उनका ये स्टेटमेंट
तनुश्री दत्ता, नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री (Photo Credits: Facebook)

तनुश्री दत्ता के सरेआम मीडिया में नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री पर जो आरोप लगाए हैं उसे लेकर अब उन्हें लीगल नोटिस भेजा गया है. इस खबर की पुष्टि करते हुए तनुश्री ने मीडिया में एक स्टेटमेंट जारी करते हुए इस विषय पर अपना दुख व्यक्त किया है. बता दें कि तनुश्री ने आरोप लगाया है कि 2008 में फिल्म ‘हॉर्न ओके प्लीज’ के सेट पर नाना पाटेकर ने उन्हें गलत ढंग से छुआ और अश्लील डांस स्टेप्स करने पर मजबूर किया.

ये रहा तनुश्री दत्ता का लीगल स्टेटमेंट. यहां पढ़ें.

"मुझे नाना पाटेकर और विवेक अग्निहोत्री की लीगल टीम द्वारा दो लीगल नोटिस भेजे गए हैं. जब आप छेड़छाड़, प्रताड़ना और अन्याय के खिलाफ इस देश में आवाज उठाते हैं तो आपको ये कीमत चुकानी पड़ती है. नाना और विवेक अग्निहोत्री की टीम मानों मेरे खिलाफ एक कैंपेन पर है, मुझे लेकर झूठ और गलत जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर शेयर की जा रही है. उनके समर्थक मेरे खिलाफ आवाज उठा रहे हैं और प्रेस कांफ्रेंसेस में अपना क्रोध व्यक्त कर रहे हैं. आज जब मैं घर पर थी तब मेरे घर के बाहर तैनात दो पुलिसकर्मी खाना खाने गए. उस समय दो अज्ञात शख्स मेरे घर में घुसने की मंशा से मेरी सोसाइटी में आए लेकिन समय पर उन्हें बिल्डिंग की सिक्यूरिटी ने रोक लिया. इसके बाद पुलिस वापस लौटी और हमें सुरक्षा प्रदान किया. मनसे द्वारा मुझे धमकियां मिल रही हैं. मुझे कोर्ट और देश की लीगल सिस्टम में घसीटा जा रहा है. हम सभी जानते हैं कि ये ऐसा विषय है  जिसपर एक औरत, उसके सपोर्टर्स सभी मीडिया शांत रहेगी क्योंकि ये मामला सेंसिटिव है. लेकिन इस मामले के चलते उस महिला को परेशान किया जाएगा और उसे कोर्ट में खींचा जाएगा ताकि वो आर्थिक रूप से तंग रह जाए. ‘तारीख पे तारीख’' और न्याय की सुबह कभी नहीं आती जबकि पूरी जिंदगी इसके खिलाफ लड़ने में गुजर जाती है. इसी के साथ झूठे गवाह और ऐसी चीजें तैयार की जाएंगी जिससे ये केस और कमजोर पड़ जाए. ये कोर्ट केसेस सालों तक चलेंगे बिना किसी उम्मीद के. अंत में हमारी उम्मीदें सब खत्म हो जाती हैं. अब मैं उसी परिस्थिति में हूं जिसमें मैं 10 साल पहले थी. मैंने  भगवान को पाया, अपने आपको स्वस्थ किया. अमरीका में एक नई जिंदगी पाई और अब एक बार फिर से अपनी जिंदगी शुरू करना मेरे बस में नहीं है और ना ही मैं इन कोर्ट के चक्कर मैं पड़ सकती हूं. आप जानना चाहते थे कि ये मी टू मूवमेंट भारत में क्यों नहीं हुआ, इसलिए नहीं हुआ...”

गौरतलब है कि नाना पाटेकर के वकील ने मीडिया को बयान दिया है कि एक बार वो मुंबई लौट आए इसके बाद वो मीडिया के सभी सवालों के जवाब देंगे.