नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गुरुवार को अभिनेत्री तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) से मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की. महादेव बैटिंग एप मामले में उनसे पूछताछ की जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार, तमन्ना भाटिया को महादेव एप पर आईपीएल मैचों को अवैध रूप से देखने को बढ़ावा देने का आरोप है. जांच एजेंसी की ओर से बुलाए जाने के बाद तमन्ना अपनी मां के साथ गुवाहाटी पहुंचीं. हालांकि, तमन्ना भाटिया के खिलाफ कोई अपराधात्मक आरोप नहीं है, लेकिन उनसे इस केस में उनके संभावित संबंधों को लेकर सवाल-जवाब किए गए हैं.
तमन्ना भाटिया का बयान दर्ज
ईडी के अधिकारियों ने बताया कि तमन्ना भाटिया से धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत पूछताछ की गई. अभिनेत्री ने इस ऐप से जुड़ी एक कंपनी के कार्यक्रम में बतौर सेलिब्रिटी शिरकत की थी, जिसके लिए उन्हें कुछ धनराशि भी दी गई थी. हालांकि, उन्हें सीधे तौर पर इस धोखाधड़ी में शामिल नहीं माना गया है.
पहले समन टाला, अब पेश हुईं तमन्ना
तमन्ना को पहले भी समन भेजा गया था, लेकिन काम के कारण वह पेश नहीं हो पाई थीं. उन्होंने गुरुवार को ईडी के समक्ष पेश होकर पूछताछ का सामना किया. ईडी ने पहले मार्च में इस मामले में आरोपपत्र दायर किया था, जिसमें कुल 299 संस्थाओं को आरोपी बनाया गया था, जिनमें से 76 संस्थाएं चीनी नियंत्रित हैं. इनमें से 10 निदेशक चीनी मूल के हैं, जबकि अन्य विदेशी नागरिक भी इस धोखाधड़ी में शामिल थे.
क्या है मनी लॉन्ड्रिंग का पूरा मामला?
इस मामले की शुरुआत कोहिमा पुलिस की साइबर क्राइम इकाई द्वारा दर्ज की गई एक प्राथमिकी से हुई थी. आरोप था कि निवेशकों को भारी रिटर्न का वादा करके बिटकॉइन और अन्य क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से ठगा गया. 'एचपीजेड टोकन' नामक एक ऐप का इस्तेमाल निवेशकों को धोखा देने के लिए किया गया था.