तैमूर अली खान अभी 2 साल के भी नहीं हुए हैं लेकिन वो किसी स्टार से कम नहीं हैं. रियल लाइफ से लेकर सोशल मीडिया तक, वो हर जगह काफी पॉपुलर हैं. हमने अक्सर तैमूर को उनकी नैनी के साथ प्ले स्कूल आते-जाते समय देखा होगा. ये नैनी साए की तरह अक्सर उनके साथ रहती हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस नैनी की प्रति माह की कमाई कितनी है? हम आपको बताना चाहेंगे कि कमाई के मामले में नैनी अच्छे-अच्छे अफसरों की मात दे रही हैं.
मीडिया में आई रिपोर्ट्स की मानें तो सैफ अली खान और करीना कपूर, तैमूर के लिए अपॉइंट की गई इस नैनी को प्रति माह 1.5 लाख यानी देढ़ लाख रुपए वेतन के रूप में देते हैं. बताया जा रहा है कि जब कभी काम बढ़ जाता है तो उनकी पगार भी बढ़कर 1.75 लाख के करीब पहुंच जाती है.
तैमूर की नैनी का नाम सावित्री बताया जा रहा है और इन्हें जुहू की एक एजेंसी द्वारा तैमूर के लिए हायर किया गया है.
नैनी की सभी मेडिकल जांच और पेपर वर्क को पूरा करने के बाद ही उन्हें हायर किया गया है.
हैरानी की बात ये है कि नैनी जितना कमाती हैं उसके आगे तो बड़े बड़े अधिकारी वर्ग भी फेल हैं. बात करें सैफ और करीना तो यहां वो कहावत जरूर सिद्ध होती है...बड़े लोग बड़ी बातें!