डॉ हाथी की याद में तारक मेहता के सेट पर नहीं होगा 10वीं वर्षगांठ का सेलिब्रेशन
कवि कुमार आजाद और टीवी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की कास्ट (Photo Credits: Instagram)

सब टीवी के शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से दर्शकों का दिल जीतने वाले कवि कुमार आजाद ने मुंबई में  9 जुलाई, सोमवार को अपनी अंतिम सांसें की. उनके निधन की खबर से उनके फैंस के साथ ही शो की पूरी टीम भी शोकाकुल है. अब अपने चहेते साथी डॉक्टर हाथी को श्रद्धांजलि देने के लिए शो के मेकर्स ने फैसला किया है कि कुछ समय के लिए शो पर होने वाले सभी सेलिब्रेशन को रद्द कर दिया जाए.

आनेवाले दिनों में टीवी के इस सबसे पसंदीदा शो के 10 साल पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर शो के मेकर्स एक सेलिब्रेशन रखने वाले थे लेकिन अब कवि कुमार आजाद के निधन के चलते उन्होंने इस प्लान को कैंसिल कर दिया है. आपको बता दें 28 जुलाई, 2008 को इस शो का पहला एपिसोड प्रसारित किया गया था.

Regrann from @daya_jetha_fc DR.HANSRAJ HATHI means hamare HAHJI BHAJ ab is duniya me nhi rahe😭vo hum sab ko alvida kar chale gaye he😭 ye bahot hi shocking news he hum san TMKOC FAMILY walon ke liye😩muje to abhi tak yakin nahi aaa raha ki ye news sach he yaa kuch☹️ per ab to maanna hi padega😭 unka nidhan HEART ATTACK ke kaaran hua he😭 mene kabhi sapne me bhi nhi sochta tha ki hum TMKOC FAMILY walon ko itna bura din dekhna padega😭 humne ek bahot hi talented artist ko kho diya he😭 DR.HATHI ke liye hamare dil me hamesha jagah bani rahegi🙏🏻 vo kahete he na "JAB TAK SURAJ CHAAND RAHEGA DR.HATHI NAAM RAHEGA"😭😭🙏🏻🙏🏻 HATHI BHAI aap kitna hasate the sab ko par aaj aap sab ko rula ke chalega gaye😭 ye 'GALAT BAAT HE'😭 bhagwan unki aatma ko shanti de🙏🏻😭 ~ #daya_jetha_fc Pic Courtesy : @viralbhayani

A post shared by FanClub of TMKOC👓 (@fctmkoc) on

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, इस शो के मेकर्स ने प्लान किया था कि इसके 10 साल पूरे होने की खुशी में इसका एक स्पेशल एपिसोड वैष्णोदेवी में शूट किया जाएगा. लेकिन अब इस प्लान को भी रद्द कर दिया गया है. शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी इस शूट के लिए रेकी करने वैष्णोदेवी पहुंचे थे. तब उन्हें इस बात का अंदाजा लग गया कि इतनी बड़ी स्टार कास्ट के साथ शूट करना बेहद मुश्किल होगा. इसलिए उन्हें इस आयडिया को वहीं छोड़ना पड़ा.

ये जरूर बताया जा रहा है कि शो के मेकर्स 28 जुलाई को सेट पर शांति ढंग से एक पूजा का आयोजन जरूर करेंगे.