सब टीवी के शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से दर्शकों का दिल जीतने वाले कवि कुमार आजाद ने मुंबई में 9 जुलाई, सोमवार को अपनी अंतिम सांसें की. उनके निधन की खबर से उनके फैंस के साथ ही शो की पूरी टीम भी शोकाकुल है. अब अपने चहेते साथी डॉक्टर हाथी को श्रद्धांजलि देने के लिए शो के मेकर्स ने फैसला किया है कि कुछ समय के लिए शो पर होने वाले सभी सेलिब्रेशन को रद्द कर दिया जाए.
आनेवाले दिनों में टीवी के इस सबसे पसंदीदा शो के 10 साल पूरे हो जाएंगे. इस मौके पर शो के मेकर्स एक सेलिब्रेशन रखने वाले थे लेकिन अब कवि कुमार आजाद के निधन के चलते उन्होंने इस प्लान को कैंसिल कर दिया है. आपको बता दें 28 जुलाई, 2008 को इस शो का पहला एपिसोड प्रसारित किया गया था.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, इस शो के मेकर्स ने प्लान किया था कि इसके 10 साल पूरे होने की खुशी में इसका एक स्पेशल एपिसोड वैष्णोदेवी में शूट किया जाएगा. लेकिन अब इस प्लान को भी रद्द कर दिया गया है. शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी इस शूट के लिए रेकी करने वैष्णोदेवी पहुंचे थे. तब उन्हें इस बात का अंदाजा लग गया कि इतनी बड़ी स्टार कास्ट के साथ शूट करना बेहद मुश्किल होगा. इसलिए उन्हें इस आयडिया को वहीं छोड़ना पड़ा.
ये जरूर बताया जा रहा है कि शो के मेकर्स 28 जुलाई को सेट पर शांति ढंग से एक पूजा का आयोजन जरूर करेंगे.