'दयाबेन' को वापस लाने 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' के मेकर्स कराएंगे ऑनलाइन वोटिंग
दिशा वकानी (Photo Credits: Still)

'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' (Taarak Mehta Ka Oolta Chashma) में दयाबेन (Dayaben) की वापसी को लेकर इसके मेकर्स और दर्शकों के बीच आसमंजस बना हुआ है. इस शो में दयाबेन का किरदार निभाने वाली दिशा वकानी (Disha Vakani) बेटी को जन्म देने के बाद से ही ब्रेक पर हैं. दर्शक उन्हें काफी मिस भी कर रहे हैं और उन्हें वापस देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. उनकी वापसी को लेकर कई तरह की अटकलें भी लगाई जा रही हैं और अब इसी बीच आई ताजा अपडेट के अनुसार, इस शो पर इसके मेकर्स नई दयाबेन की कास्टिंग कर सकते हैं.

इतना ही नहीं, इसके लिए शो के मेकर्स ऑनलाइन वोटिंग करके दर्शकों की भी राय लेंगे और नई दयाबेन को चुनने का मौका दर्शकों के हाथ में होगा. जूम टीवी से बातचीत में इस शो के प्रोड्यूसर असित कुमार मोदी (Asit Kumar Modi) ने कहा, "दयाबेन को लेकर कुछ भी कहना अभी जल्दबाजी होगी. ये एक प्रक्रिया है और मैं दर्शकों से ऑनलाइन वोटिंग (online voting) के जरिए राय लूंगा कि वो किसे दयाबेन के रूप में देखना चाहते हैं."

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disha Vakani & Dilip Joshi (@disha_vakani) on

इसके बाद उन्होंने कहा, "मैं जो भी फैसला लूंगा उसे हमारे दर्शक भी पसंद करेंगे. अभी कुछ एपिसोड्स हमें दयाबेन के बिना ही बिताने पड़ेंगे. लेकिन मैं इतना जरूर कहूंगा कि शो पर दयाबेन की वापसी जरूर आएंगी."

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Disha Vakani & Dilip Joshi (@disha_vakani) on

आपको याद दिला दें कि इस शो पर दयाबेन की वापसी को लेकर असित कुमार मोदी ने पहले मीडिया से कहा था, "हम जरूर चाहते हैं कि यहां दयाबेन की वापसी हो. उनका वापस आना सोने पर सुहागा होगा. लेकिन ये शो सबसे बड़ा है और ये दर्शकों का है. अगर दयाबेन वापस नहीं आती तो ये शो किसी के लिए नहीं रुकेगा."