मॉस्को एयरपोर्ट पर फंसे थे बिग बॉस एक्स कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा, सुषमा स्वराज ने की मदद
बिग बॉस 12 (Bigg Boss) के कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) हाल ही में मॉस्को एयरपोर्ट (Moscow Airport) पर फंस गए थे. पासपोर्ट में कुछ समस्या होने की वजह से उन्हें एयरपोर्ट पर रोका गया था.
बिग बॉस 12 (Bigg Boss 12) के कंटेस्टेंट करणवीर बोहरा (Karanvir Bohra) हाल ही में मॉस्को एयरपोर्ट (Moscow Airport) पर फंस गए थे. पासपोर्ट में कुछ समस्या होने की वजह से उन्हें एयरपोर्ट पर रोका गया था. करणवीर ने एक ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी. करणवीर ने लिखा कि, "मैं मॉस्को एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहा हूं क्योंकि मेरे पासपोर्ट में थोड़ी खराबी थी. वो मुझे भारत वापिस भेजने के लिए कह रहे हैं. काश भारतीय दूतावास ने वीजा देने से पहले मुझे यह बताया होता. हिना खान, हितेन तेजवानी और दिव्यंका त्रिपाठी जैसे कई स्टार्स ने इस बारे में चिंता जताई.
स्पॉटबॉय डॉट कॉम के सूत्रों के मुताबिक, "मुंबई एयरपोर्ट पर पासपोर्ट को ठीक से नहीं देखा गया. जब करणवीर मॉस्को एयरपोर्ट पहुंचे तब वहां पर ऑफिसर्स ने उनके पासपोर्ट पर आपत्ति जताई. इसके बाद करणवीर एयरपोर्ट पर 4 घंटे रुके रहे थे. रशियन दूतावास और भारतीय दूतावास के कई लोग इस समस्या को सुलझाने की कोशिश कर रहे थे. करणवीर मॉस्को में एक फेस्टिवल का हिस्सा बनने के लिए गए थे."
इसके बाद भारतीय दूतावास की ओर से करणवीर को टेम्पररी पासपोर्ट और वीज़ा दिया गया. फिर करणवीर ने एयरपोर्ट से बाहर निकलकर एक ट्वीट किया. अपने ट्वीट में करणवीर ने भारतीय दूतावास (Indian Embassy) और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) को शुक्रिया कहा.