Superstar Singer 2019 Finale Winner: प्रीति भट्टाचार्जी ने मारी बाजी, ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपए की राशि भी जीती

कई हफ़्तों की उठापठक के बाद आज सुपरस्टार सिंगर का ग्रांड फिनाले हुआ. जिसमें प्रीति भट्टाचार्जी ने बाजी मार ली है. फाइनल में 6 कंटेस्टेंट जिसमें प्रीति ने चमचमाती हुई ट्रॉफी को उठाया है.

Superstar Singer 2019 Finale Winner: प्रीति भट्टाचार्जी ने मारी बाजी, ट्रॉफी के साथ 15 लाख रुपए की राशि भी जीती
सुपरस्टार सिंगर की विनर प्रीति भट्टाचार्जी (Image Credit: Instagram)

सोनी टीवी (Sony TV) के रियलिटी शो सुपरस्टार सिंगर (Superstar Singer) को अपना विजेता आखिरकार मिल गया है. कई हफ़्तों की उठापठक के बाद आज सुपरस्टार सिंगर का ग्रांड फिनाले हुआ. जिसमें प्रीति भट्टाचार्जी (Preity Bhattacharjee) ने बाजी मार ली है. आपको बता दे कि फाइनल मुकाबले में 6 कंटेस्टेंट फाइनलिस्ट बने हैं. जिसमें प्रीति भट्टाचार्जी, मौली, स्नेहा शंकर, हर्षित नाथ, अंकोना मुखर्जी और निष्ठा शर्मा थे. ऐसे में इन सभी ने एक बाद एक करके स्टेज पर जबरदस्त परफॉर्म किया. जिसे शो के सभी जजेस ने काफी पसंद किया. लेकिन बाजी तो प्रीति भट्टाचार्जी ने मारी. उन्हें शो का पहला विनर बनने पर चमचमाती ट्रॉफी मिली साथ ही 15 लाख रुपए का चेक भी मिला.

आपको बता दे कि इस शो के फिनाले के दौरान शो के तीनों जज अलका याग्निक, हिमेश रेशमियां और जावेद अली तो मौजूद थे ही साथ ही अनु मलिक और प्यारेलाल भी चीफ गेस्ट बनकर पहुंचे. जबकि कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक ने अपनी मस्ती से सभी का दिल का खूब जीता. दोनों ने अपनी कॉमेडी से सभी को हंसा-हंसाकर लोटपोट कर दिया.

आपको बता दे कि बच्चों का रियलिटी शो अपनी शुरुआत के साथ ही लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गया था. शो में पूरे देश से तमाम बच्चों ने शिरकत की थी. लेकिन अब ये शो खत्म हो और प्रीति भट्टाचार्जी  के रूप में उसे पहला विनर मिल चुका है. वैसे प्रीति भट्टाचार्जी ने पूरे शो के दौरान कमाल की परफॉर्मेंस दी है. प्रीति भट्टाचार्जी की इस जीत पर हमारी तरफ से भी ढेर सारी बधाई.

Share Now

संबंधित खबरें

Battle of Galwan First Look: सलमान खान के इंटेंस पोस्टर ने बढ़ाया दर्शकों का उत्साह, फैंस बोले 'भाई बॉक्स ऑफिस पर फिर कब्जा करने आ रहे हैं'

Alka Yagnik Reacts to Osama Bin Laden Being Her Fan: ओसामा बिन लादेन को था अल्का याग्निक के गाने सुनने का शौक, सिंगर बोलीं- 'उसके अंदर एक छोटा सा कलाकार रहा होगा'

Udit Narayan Kissing Video: अलका याग्निक, करिश्मा कपूर और श्रेया घोषाल! उदित नारायण के किस वाले पुराने वीडियो वायरल

Thandel Trailer: नागा चैतन्य और साई पल्लवी स्टारर 'तंडेल' का शानदार ट्रेलर रिलीज, 'लवयापा' और 'बैडएस रवि कुमार' के साथ होगी टक्कर (Watch Trailer)

\