सनी लियोन अब एक्ट्रेस के बाद बनी बिजनस वुमन, बच्चों के लिए किया ये स्पेशल काम
सनी लियोन को भले ही बॉलीवुड में उतनी फिल्में नहीं मिल रही हैं जितनी की उन्हें उम्मीद थी लेकिन अब वो एक बिजनस वुमन के तौर पर अपनी शुरुआत कर रही हैं. सनी ने हाल ही में बच्चों के लिए एक प्ले स्कूल खोला और अब उन्होंने बच्चों के लिए एक स्पेशल प्ले सेंटर भी खोला है.
पूर्व XXX स्टार रह चुकी सनी लियोन (Sunny Leone) ने एडल्ट इंडस्ट्री (adult industry) को छोड़ने के बाद अपनी एक नई शुरुआत की और भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम कमाया. बॉलीवुड में सनी ने कई फिल्मों में काम किया और यहां लोकप्रियता हासिल की. हालांकि इन दिनों सनी के पास उतनी फिल्में नहीं हैं जिसकी वो उम्मीद कर रही थी. ऐसे में सनी ने हार नहीं मानी है और अब बतौर बिजनस वुमन अपनी शुरुआत कर रही हैं.
मीडिया में आई रिपोर्ट्स के अनुसार, सनी ने हाल ही में बच्चों के लिए एक प्ले स्कूल (play school) खोला था और अब उन्होंने बच्चों के लिए स्पेशल प्ले सेंटर खोला है. जी हां! जब से सनी ने पैरेंटहुड (parenthood) में कदम रखा है वो अब बच्चों की जरूरतों का भी खास ख्याल रख रही हैं और इसी को मद्देनजर रखते हुए उन्हें प्ले स्कूल और प्ले सेंटर की शुरुआत की है.
इसके जरिए जहां वो बच्चों के लिए डेडिकेटेड एक स्पेशल प्लेस तैयार कर रही हैं वहीं इससे वो बढ़िया प्रॉफिट भी कमा सकती है.
बात करें फिल्मों की तो सनी हाल ही में कृति सनॉन और दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'अर्जुन पटियाला' (Arjun Patiala) में नजर आईं. इसके अलावा वो एम टीवी के शो 'स्प्लिट्सविला' (MTV Splitsvilla) के लिए भी शूट कर रही हैं.