बॉलीवुड फिल्म्स के बाद कॉमेडी वेब सीरीज में नजर आएंगी सनी लियोन
सनी लियोन (Photo Credits: Instagram)

बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोन (Sunny Leone) को डिजिटल मंच पर एक नए कॉमेडी शो में शामिल किया गया है. सनी ने आईएएनएस को बताया, "मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं बता सकती, लेकिन हां, किसी नई परियोजना में शामिल होना हमेशा से ही रोमांचकर रहा है. अपनी हंसी को दूसरों के साथ बांटना और किसी के चेहरे पर मुस्कान लाना एक अच्छी बात है."

एक सूत्र ने कहा कि सनी लियोन का सेंस ऑफ ह्यूमर काफी अच्छा है और शो में दर्शकों को इसकी झलक देखने को मिलेगी. ये भी पढ़ें: सनी लियोन ने पेटा से मिलाया हाथ, फैशन में चमड़े के इस्तेमाल के खिलाफ शुरू करेंगी अभियान

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

सूत्र के मुताबिक, "उनकी कॉमिक टाइमिंग शानदार है. सनी ने अपनी फीस न लेने और इसे सेंट कैथरीन होम को देने का भी फैसला लिया है. सनी जब अपने पति डेनियल वेबर (Daniel Weber) के साथ मिलकर वहां गई तब उनके मन में गोद लेने का विचार आया."

सनी और डेनियल ने निशा नामक एक बच्ची को गोद लिया है. इसके अलावा सरोगेसी की मदद से उनके दो और बच्चे हैं जिनके नाम क्रमश: नूह और अशर हैं. बॉलीवुड में काम की बात करें, तो सनी हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'कोका कोला' में मुख्य भूमिका निभाएंगी.