सनी लियोन ने अपने बेटे और MTV Splitsvilla की टीम के साथ बनाया ये मजेदार Tik Tok VIDEO
सनी लियोन (Photo Credits: Instagram)

सनी लियोन (Sunny Leone) अपने फैंस को एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ती और इस बार सोशल मीडिया पर भी वो यही करती नजर आईं. सनी ने एक बार फिर अपना एक मजेदार टिक टोक वीडियो (Tik Tok Video) अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो की खास बात ये है कि इसमें वो उनके साथ उनका बीटा भी मौजूद है. वीडियो में सनी अपने बेटे और एमटीवी स्प्लिट्सविला 12 (MTV Splitsvilla 12)की टीम के साथ मजे से डांस करते हुईं नजर आईं.

दरअसल, सनी एमटीवी स्प्लिट्सविला सीजन 12 से जुड़ने जा रही हैं और इसके लिए उन्होंने इस बात की जानकारी अपने इस वीडियो के माध्यम से अपने फैंस के बीच शेयर किया है. वीडियो में उनके साथ रणविजय सिंह (Rannvijay Singh) भी नजर आए.

 

View this post on Instagram

 

Off to #mtvsplitsvilla season 12!! #SunnyLeone #TikTokwithSunny #returnoftiktok

A post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on

यहां वो पंजाबी सॉन्ग अपने प्यारभरे अंदाज में डांस करती हुईं नजर आ रही हैं. इससे पहले भी सनी के कई सारे टिक टोक वीडियो सोशल मीडिया पर देखने को मिले थे. सनी ने खुद अपने कई ऐसे वीडियो को शेयर भी किया था.

इस बात में कोई दोराय नहीं कि सनी टिक टोक की फैन हैं और ऐसे में अब इस एप के वापस आ जाने से वो काफी खुश हैं.