Sukesh Chandrasekhar ने Jacqueline Fernandez के नाम लिखा लेटर, एक्ट्रेस के 'Yimmi Yimmi'सॉन्ग को लेकर कही ये बात
जैकलीन फर्नाडीज और सुकेश चन्द्रशेखर (Photo Credits: File Image)

करोड़ों रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrasekhar) फिलहाल दिल्ली की जेल में है. जेल से सुकेश वैसे तो कई मौकों पर बॉलीवुड एक्ट्रेस (Bollywood Actress) जैकलीन फर्नांडीज के लिए लव लेटर (Love Letter) लिखता रहता है और अब एक बार फिर सुकेश ने जैकलीन फर्नांडीज (Jacqueline Fernandez) के लिए लव लेटर लिखा है. इस लेटर में सुकेश ने जैकलीन के नए गाने 'यिम्मी यिम्मी' की जमकर तारीफ की है और अपनी प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया है कि एक्ट्रेस का यह नया सॉन्ग उनके लिए है.

अपने जन्मदिन से पहले सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन के रिलीज हुए नए सॉन्ग 'यिम्मी यिम्मी' का जिक्र करते हुए जो लेटर लिखा है, उसमें सुकेश ने आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि मैं अपने जन्मदिन के उपहार के लिए आपको बहुत-बहुत धन्यवाद देना चाहता हूं, भले ही मेरा जन्मदिन 25 मार्च को है. यह भी पढ़ें: Jacqueline Fernandes ने सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ की शिकायत, 'जेल से दे रहा है धमकी'

सुकेश ने लव लेटर में लिखा है- मैं इसे अपना प्रारंभिक बर्थडे गिफ्ट मानता हूं. यह सचमुच मेरे जीवन में अब तक मिला सबसे अच्छा उपहार है. मैं आपके हाल ही में रिलीज हुए सॉन्ग 'यिम्मी यिम्मी' की बात कर रहा हूं. जब मैंने गाना सुना तो मैं आश्चर्यचकित रह गया. गाने का हर शब्द और हर पंक्ति स्पष्ट रूप से हमारे बारे में, हमारी कहानी और हमारे रिश्ते के बारे में है. चाहे जानबूझकर या अनजाने में, सच्चाई स्पष्ट है. मुझे यकीन है कि जो कोई भी इसे सुनेगा या सुन चुका है, वह इससे सहमत होगा. यह भी पढ़ें: Sukesh Chandrashekhar ने Jacqueline Fernandez के साथ हुई चैट पर रखा अपना पक्ष

इसके साथ ही सुकेश ने यह भी कहा कि लोगों के पास हमारे रिश्ते के बारे में बहुत सारे सवाल और गलत कमेंट थे, लेकिन आपने इस गाने को करके सभी का मुंह बंद करा दिया है, मुझे यकीन है कि सभी को अपना जवाब मिल गया होगा. लेटर में सुकेश ने आगे कहा कि बेबी आप गाने में बहुत सुंदर लग रही हो और जब भी मैं इसे देखता हूं, मेरे दिल की धड़कन बढ़ जाती है.