Stree Film Quick Review : कॉमेडी और हॉरर का धमाकेदार डोज देती है ये फिल्म
'स्त्री' फिल्म पोस्टर में श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव (Photo Credits: Twitter)

राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अब दर्शकों के लिए एक खास तोहफा लेकर आए हैं. जी हां! उनकी अगली फिल्म 'स्त्री' जो कि 31 अगस्त, शुक्रवार को रिलीज हो रही है, वो किसी तोहफे से कम नहीं. इंटेंस और ड्रामा से भरी फिल्मों से अब मानों श्रद्धा और राजकुमार ने एक ब्रेक लिया है और अब वो हॉरर कॉमेडी फिल्म के माध्यम से दर्शकों का मनोरंजन कर रहे हैं. इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी और अपार्शक्ति खुराना भी नजर आएंगे. इस फिल्म की रिलीज से पहले हम आपके लिए इसका स्पेशल रिव्यू लेकर आए हैं.

इस फिल्म के पहले हिस्से की शुरुआत में बताया गया है कि एक शहर है जो एक अजीब सी बात को लेकर परेशान है. शहर में स्त्री नामक एक प्रेत आत्मा का साया है जो मर्दों को देर रात उठा ले जाती है. इसीलिए सभी लोग उससे बचने के लिए पूजा पाठ समेत तरह तरह के उपाय कर रहे हैं. राजकुमार जोकि एक मॉडर्न लड़के की भूमिका में हैं वो यहां पेशे से एक दर्जी हैं. फिल्म में अपारशक्ति खुराना उनके दोस्त की भूमिका में हैं.

श्रद्धा कपूर यहां एक अज्ञात महिला का किरदार निभा रही हैं जिन्हें देखकर ये बात साफ हो जाती है कि वो ही स्त्री यानी कि वो प्रेत आत्मा है.

श्रद्धा यहां एक आम लड़की की तरह राजकुमार से मिलती हैं और अपने काम को पूर्ण करने के लिए उनकी मदद लेती हैं. बताया गया है कि किस तरह से यहां शहर के मर्द स्त्री के भय से परेशान हैं. स्त्री अब तक राजकुमार के दो दोस्तों को अपने चंगुल में फंसा चुकी है और इसलिए राजकुमार परेशान हैं. जिस लड़की को वो अपना प्यार समझ रहे थे वो असल में स्त्री है.

फिल्म का बैकग्राउंड स्कोर इसे हॉरर टच देने में सफल हुआ है. साथ ही फिल्म में राजकुमार, अपारशक्ति और पंकज त्रिपाठी जोकि गांव के एक शख्स के रोल में हैं, ने बढ़िया काम किया है. फिल्म के डायलॉग्स इसे कॉमिक टच देते हैं.

इस फिल्म का निर्देशन अमर कौशक ने किया है. साथ ही इसका निर्माण दिनेश विजन और राज-डी के ने किया है. फिल्म के पूरे रिव्यू के लिए हमारे साथ बने रहे.