Yash स्टारर ब्लॉकबस्टर KGF 2 ने पूरा किया एक साल, Prashanth Neel के निर्देशन में बनी फिल्म ने हासिल किया था सफलता का नया मुकाम (View Pic)
फिल्म रॉकी भाई उर्फ यश के जोश को एक अलग ही स्तर पर ले गई. जहां रॉकिंग स्टार के फैनडम ने दर्शकों के मन पर अपना आकर्षण बिखेरा, वहीं उनका हेयर स्टाइल, दाढ़ी और यश स्टाइल पैटर्न सूट रातों-रात एक चलन बन गया.
KGF 2: आज ही के दिन ठीक एक साल पहले इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में इतिहास रचा गया था. इस दिन सुपरस्टार यश स्टारर KGF 2 रिलीज हुई थी, एक ऐसी फिल्म जिसने हर तरफ अपना जादू बिखेरा और सफलता का एक नया उदाहरण पेश किया. होम्बले फिल्म्स की केजीएफ चैप्टर 2 ने आज अपनी रिलीज के 1 साल पूरे कर लिए हैं और इसमें कोई दोराय नहीं है कि क्यों किसी भी फिल्म ने अभी तक केजीएफ 2 जैसी जबरदस्त ब्लॉकबस्टर सफलता नहीं देखी है. Salman Khan ने अपने फैंस को दिया बड़ा तौफा, जो बोलेगा Kisi Ka Bhai Kisi ki Jaan का यह पावरफुल डायलॉग, उसकी होगी ये चमचमाती बाइक (Watch Video)
इस खास मौके का जश्न मनाते हुए प्रोडक्शन हाउस, होम्बले फिल्म्स ने केजीएफ 2 का एक आकर्षक पोस्टर साझा किया है और फिल्म की सफलता की कहानी कहते हुए कैप्शन में लिखा, वह आया, उसने देखा, उसने जीत हासिल की, आज से एक साल पहले, केजीएफ 2 हमें ब्रेथटेकिंग एक्शन, इंटेंस इमोशन्, और लार्जर देन लाइफ किरदारों से सभी कभी न भूलने वाले सफर पर ल गई. फिल्म की रिलीज फैन्स के लिए किसी फेस्टिवल से कम नही थी.
फिल्म रॉकी भाई उर्फ यश के जोश को एक अलग ही स्तर पर ले गई. जहां रॉकिंग स्टार के फैनडम ने दर्शकों के मन पर अपना आकर्षण बिखेरा, वहीं उनका हेयर स्टाइल, दाढ़ी और यश स्टाइल पैटर्न सूट रातों-रात एक चलन बन गया. इसके अलावा, केजीएफ 2 एक ऐसी फिल्म है जो वास्तव में दर्शकों के लिए खास है. Shaakuntalam Review: शकुंतला और राजा दुष्यंत की प्रेम कहानी को 3D और VFX के जरिए मिला नया रूप, Samantha की सुंदरता और कहानी की सरलता जीतती है दिल