Filmmaker S. K. Bhagavan Passes Away: प्रसिद्ध कन्नड़ फिल्म निर्देशक एस.के. भगवान का सोमवार को बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली.
भगवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया था और दो महीने से उम्र संबंधी बीमारियों का इलाज चल रहा था. पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि उनका पार्थिव शरीर जनता के लिए सहकारनगर स्थित उनकी बेटी के आवास पर रखा जाएगा.
भगवान ने दोराई राज के साथ मिलकर फिल्मों का निर्देशन किया और उनकी जोड़ी को दोराई-भगवान के नाम से जाना जाता था. इस जोड़ी ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री के लिए सुपरहिट और लैंडमार्क फिल्में दी हैं.
निर्देशक जोड़ी ने जेम्स बॉन्ड फिल्मों से प्रेरित 'गोवदल्ली सीआईडी 999', 'ऑपरेशन जैकपॉट' और 'जेडारा बेल' जैसी फिल्में बनाई. वे कन्नड़ भाषा के 14 पॉपुलर नोवेल भी सेल्युलाइड पर लेकर आए और उन्हें व्यावसायिक सफलता भी मिली.
निर्देशक भगवान का जन्म 5 जुलाई, 1933 को हुआ था. उन्होंने बेंगलुरु में अपनी शिक्षा पूरी की और कम उम्र में ही हिरणय्या मित्र मंडली से रंगमंच में शामिल हो गए.
उन्होंने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत 'भाग्योदय' कन्नड़ फिल्म से प्रसिद्ध निर्देशक कनागल प्रभाकर शास्त्री के सहायक के रूप में की.
दोरई राज की मृत्यु के बाद, उन्होंने 1996 में 'बालोंडू चतुरनागा' का निर्देशन किया और 2019 में उनकी आखिरी फिल्म 'गोम्बे' थी. निर्देशक के रूप में यह उनकी 50वीं फिल्म थी.