कमल हासन की पार्टी के कार्यालय पर घर में पृथक रहने का पोस्टर लगाने के बाद हटाया गया
कमल हासन (Photo Credit-Twitter)

चेन्नई नगर निगम के कर्मियों ने अभिनेता एवं राजनीतिक नेता कमल हासन (Kamal Haasan) की पार्टी एमएनएम के दफ्तर पर शनिवार को घर पर पृथक रहने का पोस्टर लगा दिया. इसके बाद कयास लगने लगे कि हासन को कोरोना वायरस के चलते पृथक कर दिया गया है. यह पोस्टर एमएनएम के कार्यालय के दरवाज़े पर लगाया गया था, जिसे बाद में हटा दिया गया.

ग्रेटर चेन्नई निगम ने कहा कि उनके स्टाफ ने पार्टी दफ्तर पर इसलिए पोस्टर लगाया, क्योंकि हाल में दुबई से लौटी अभिनेत्री गौतमी तडिमल्ला (Gautami Tadimalla)  का पासपोर्ट इसी पते का है.

हालांकि अभिनेत्री कहां रह रही हैं, इसकी तत्काल जानकारी नहीं मिल पाई. स्टीकर पर लिखा था, “हम अपनी सुरक्षा और चेन्नई को कोरोना वायरस से बचाने के लिए घर में पृथक हो गए हैं.” यह भी पढ़े: सुपरस्टार कमल हासन ने कोरोना वायरस से लड़ाई में लिया बड़ा फैसला, पुराने घर को अस्थाई अस्पताल में बदलने की तैयारी

एक अधिकारी ने बताया कि इस पोस्टर को हटा दिया गया है. हासन के घर में पृथक होने के कयासों के बीच अभिनेता ने एक बयान में स्पष्ट किया कि वह घर में अलग-थलग नहीं हुए हैं. यह भी पढ़े: कोरोना वायरस से जूझ रहे नामी रैपर स्कारफेस ने बयान किया अपना दर्द, कहा- एक वक्त ऐसा लगा मैं मर जाऊंगा

उन्होंने कहा, “मेरे घर पर नोटिस लगाए जाने के बाद यह खबर फैलाई जा रही है कि मैं पृथक हो गया हूं. आपमें से काफी लोग जानते हैं कि पिछले कुछ वर्षों से मैं वहां नहीं रह रहा हूं और एमएनएम पार्टी का दफ्तर वहां से संचालित हो रहा है. उन्होंने कहा कि घर में पृथक होने की खबर सत्य नहीं हैं.”