RRR फिल्म से Junior NTR का पहला लुक 22 अक्टूबर को होगा जारी
जूनियर एनटीआर (Photo Credits: Instagram)

एस. एस. राजामौली की फिल्म 'आरआरआर' (RRR) अब तक की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. फिल्म में राम चरण (Ram Charan) और जूनियर एनटीआर (N. T. Rama Rao Jr.) मुख्य भूमिका निभा रहे हैं. इस साल की शुरूआत में, फिल्म के निर्माताओं ने राम चरण का पहला लुक जारी किया था और अब, वे भीम के रूप में जूनियर एनटीआर का पहला लुक रिलीज करने के लिए तैयार हैं.

'आरआरआर' एक अखिल भारतीय फिल्म है जिसे डीवीवी दानय्या द्वारा डीवीवी एंटरटेनमेंट्स बैनर के तले बनाया गया है. फिल्म में एनटीआर, राम चरण, अजय देवगन (Ajay Devgan), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), ओलिविया मॉरिस (Olivia Morris) और कई अन्य कलाकार भूमिका निभा रहे है. यह भी पढ़े: SS Rajamouli Gets Birthday Message From Ajay Devgn: अजय देवगन ने फिल्म RRR के डॉयरेक्टर राजामौली को उनके जन्मदिन की दी बधाई, कहा- आपके साथ काम करना सन्मान की बात

 

View this post on Instagram

 

#RamarajuForBheem at 11 AM on October 22nd 🔥🌊 Bheem Arrives in 2 Days... ✊🏻 #RRRMovie #RRR

A post shared by RRR Movie (@rrrmovie) on

एसएस राजामौली के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा है, जिसमें प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानियों कोमाराम भीम और अल्लूरी सीतारामाराजू के युवा दिनों का एक काल्पनिक वर्णन किया गया है। फिल्म कई अन्य भारतीय भाषाओं के साथ तेलुगू, हिंदी, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज के लिए तैयार है।