तेलुगू फिल्मों के अभिनेता अली वाईएसआर कांग्रेस में हुए शामिल, देखें तस्वीरें
अली वाईएसआर (Photo Credit- Twitter ANI)

हैदराबाद: सभी अटकलों पर विराम लगते हुए तेलुगू अभिनेता अली (Ali) सोमवार को वाईएसआर कांग्रेस (Congress) पार्टी में शामिल हो गए. हास्य अभिनेता वाईसआर कांग्रेस के अध्यक्ष आई.एस. जगनमोहन रेड्डी (I. S. Jaganmohan Reddy) की मौजदूगी में यहां पार्टी में शामिल हुए. अली जिनका पूरा नाम मोहम्मद अली बाशा (Muhammad Ali Basha) है उन्होंने पत्रकारों को बताया कि वह पार्टी के लिए प्रचार करेंगे और जगनमोहन रेड्डी को आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहेंगे.

अभिनेता ने कहा कि फिलहाल उनकी चुनाव लड़ने की कोई योजना नहीं है लेकिन उन्होंने स्वीकार किया कि उनका सपना मंत्री बनने का है. उन्होंने कहा, "जगनमोहन अपनी बात पर कायम रहते हैं और इसलिए मैं वाईएसआर कांग्रेस में शामिल हुआ हूं." आंद्र प्रदेश विधानसभा और लोकसभा चुनाव एक ही समय में 11 अप्रैल को होने निर्धारित हैं.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी का ये राज्यसभा सांसद पार्टी को देगा झटका, कांग्रेस में होगा शामिल

इससे पहले, अली ने मुख्यमंत्री व तेलुगू देशम पार्टी (Telugu Desam Party) के अध्यक्ष एन. चंद्रबाबू नायडू और जन सेना के नेता पवन कल्याण से मुलाकात की थी लेकिन आखिरकार वह वाईएसआर कांग्रेस में शामिल हुए.