मलयामलम फिल्मों के सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) ने जॉर्डन से लौटने के बाद अपने संस्थागत क्वारंटाइन की सात दिन की अवधि को पूरा कर लिया है और इसके बाद जब कोविड-19 (COVID-19) के लिए उनका परीक्षण किया गया, तो नतीजा नेगेटिव आया है. पृथ्वीराज ने अपने टेस्ट रिपोर्ट को इंस्टाग्राम पर साझा किया है.
इसके साथ अभिनेता ने लिखा, "मैंने कोविड-19 का टेस्ट कराया और नतीजा नेगेटिव आया है. घर लौटने से पहले क्वारंटाइन की अवधि को पूरा करना है. सभी स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें."
Did a COVID-19 test and the results are negative. Will still be completing quarantine before returning home. Stay safe and take care all 😊
- @PrithviOfficial @Poffactio pic.twitter.com/kQO94odnCm
— POFFACTIO ™ (@Poffactio) June 3, 2020
पृथ्वीराज निर्देशक ब्लेसी व अन्य 58 क्रू मेंबर सहित जॉर्डन में अपनी आगामी फिल्म 'आजुजीविथम' की शूटिंग कर रहे थे. इस बीच 12 मार्च से वैश्विक महामारी के बाद से ये सभी यहां के एक डेजर्ट कैंप में फंसे रहे. मई में अभिनेता अपनी टीम के साथ भारत लौटे, जिसके बाद उन्हें क्वारंटाइन कर लिया गया.
29 मई को पृथ्वीराज ने साझा किया कि उनके सात दिनों का संस्थागत क्वॉरंटाइन (Quarantine) समाप्त हो गया है और अगले सात दिन तक उन्हें अपने घर पर क्वॉरंटाइन में रहना है.