साउथ की ये अभिनेत्रियां बॉलीवुड की टॉप हिरोइन्स को कमाई के मामले में देती हैं कड़ी टक्कर, जानिए इनकी इनकम
कमाई के मामले में बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को टक्कर देती हैं ये साउथ एक्ट्रेस्स

हाल ही में जब 'पद्मावत' रिलीज हुई थी तब ऐसी खबरें आ रही थी कि दीपिका ने इस फिल्म के लिए शाहिद और रणवीर से भी ज्यादा फीस ली थी. इसी तरह बॉलीवुड की और अभिनेत्रियां भी आजकल जमकर फीस चार्ज करती हैं. इसी ट्रेंड पर टॉलीवुड की अभिनेत्रियां भी चल रही हैं. अगर आप इनकी एक फिल्म की फीस के बारे में सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे, बॉलीवुड की अभिनेत्रियों को टक्कर देती नजर आ रही हैं ये साउथ की एक्ट्रेस्स :-

1. अनुष्का शेट्टी

Photo Credits : Instagram

साउथ की इस मशहूर एक्ट्रेस को अब पूरा भारत जानता है. फिल्म 'बाहुबली' और 'बाहुबली-2' में देवसेना का किरदार निभाकर अनुष्का ने काफी वाहवाही बटोरी और इस फिल्म की सफलता के बाद ऐसा सुनने में आ रहा है कि उन्होंने अपनी फीस भी 2.5 करोड़ से बढ़ाकर 4 करोड़ कर दी है.

2. प्रियामणी

Photo Credits : Facebook

इस एक्ट्रेस को आपने किंग खान की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के गाने ' 1 2 3 4 " में देखा होगा. आपको बता दे कि प्रियामणी साउथ की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं. एक फिल्म के लिए  प्रियामणी  2.5 से 3 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं.

3.काजल अग्रवाल

साउथ में तो काजल अग्रवाल एक जाना पहचाना चेहरा है. इस अभिनेत्री ने 'स्पेशल-26' और 'सिंघम' जैसी फिल्मों के द्वारा बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बनाई है. ये एक फिल्म के लिए करीबन 2 करोड़ रुपए की फीस चार्ज करती हैं.

4.तमन्ना भाटिया

साउथ की फिल्मों के अलावा तमन्ना 'एंटरटेनमेंट' और ' हिम्मतवाला' जैसी हिंदी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. एक फिल्म के लिए तमन्ना करीबन 1 करोड़ रुपए लेती हैं.

5. श्रुति हसन

Photo Credits : Instagram

इस अभिनेत्री ने बॉलीवुड में 'लक' और ' गब्बर इज बैक' जैसी फिल्मों में काम किया है. श्रुति अपने हॉट और बोल्ड अवतार के लिए काफी फेमस है. एक फिल्म के लिए श्रुति 1 करोड़ से भी ज्यादा रुपए लेती हैं.