रजनीकांत की बेटी सौंदर्या एक बार फिर करेंगी शादी, इस एक्टर के साथ लेंगी सात फेरे
सौंदर्या रजनीकांत और विशगन, (Photo Credit: Twitter/Facebook)

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस स्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की बेटी सौंदर्या (Soundarya Rajinikanth) एक बार फिर शादी रचाने जा रही हैं. 2010 में उन्होंने आश्विन कुमार से शादी की थी. आश्विन पेशे से बिजनेसमैन हैं. पहली शादी से सौंदर्या को एक बेटा है जिसका नाम वेद है. साल 2017 में सौंदर्या ने अपने पति से तलाक ले लिया. साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सौंदर्या अपने पिता रजनीकांत की तरह ही अपने काम को लेकर बहुत मशहूर हैं. सौंदर्या फिल्म 'बाबा', 'शिवाजी' जैसी फिल्मों में ग्राफिक डिसाईनिंग भी कर चुकी हैं. उनकी बतौर डायरेक्टर फिल्म 'वीआईपी 2' साल 2017 में रिलीज हुई थी. फिल्म में धनुष और काजोल लीड रोल में थे. सौंदर्या विशगन वन्नगमुडी (Vishagan Vanangamudi) से शादी कर रही हैं. विशगन दवा कंपनी के मालिक होने के साथ एक एक्टर भी हैं. विशगन की भी दूसरी शादी है. उनकी पहली शादी एक मैगजीन एडिटर से हुई थी. उनके भाई एसएस पोनमुडी (S. S. Ponmudi) तमिलनाडु की फेमस पॉलिटिकल पार्टी डीएमके के बड़े नेता हैं. आपको बता दें रजनीकांत की दो बेटियां है. उनकी बड़ी बेटी का नाम ऐश्वर्या है और छोटी बेटी का नाम सौंदर्या है. ऐश्वर्या ने एक्टर धनुष से शादी की हैं.

खबरों के मुताबिक सौंदर्या 11 फरवरी को शादी रचाएंगी. शादी की सारी रस्में 9 फरवरी से शुरू हो जाएंगी. सौंदर्या को कुछ दिनों पहले ही एक साड़ी की शॉप पर देखा गया था.