Allu Arjun की अगली फिल्म में मृणाल ठाकुर का लुक टेस्ट पूरा, जान्हवी कपूर और दीपिका पादुकोण से भी बातचीत जारी

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. खबर है कि मृणाल ठाकुर ने इस प्रोजेक्ट के लिए अपना लुक टेस्ट पूरा कर लिया है.

Mrunal Thakur, Allu Arjun (Photo Credits: Instagram)

Mrunal Thakur Completes Look Test for Allu Arjun Next: साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की आने वाली फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. खबर है कि मृणाल ठाकुर ने इस प्रोजेक्ट के लिए अपना लुक टेस्ट पूरा कर लिया है. हाल ही में मुंबई के एक स्टूडियो में मृणाल का लुक टेस्ट हुआ, जिसके बाद यह अटकलें तेज हो गई हैं कि वह फिल्म की तीन लीड एक्ट्रेसेस में से एक होंगी. सूत्रों की मानें तो मृणाल ठाकुर इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के अपोजिट नजर आएंगी और उनका किरदार उनके अब तक के साउथ प्रोजेक्ट्स से बिल्कुल अलग और नया होगा.

इसके अलावा फिल्म के लिए जान्हवी कपूर और दीपिका पादुकोण के नाम भी चर्चा में हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जान्हवी कपूर के साथ बातचीत लगभग फाइनल स्टेज में पहुंच चुकी है. वहीं दीपिका पादुकोण के साथ भी बातचीत चल रही है और मेकर्स उन्हें इस बड़े प्रोजेक्ट में शामिल करने को लेकर उत्साहित हैं.

फैंस के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है और अब जब कास्टिंग को लेकर इतने बड़े नाम सामने आ रहे हैं, तो उम्मीद है कि यह फिल्म अल्लू अर्जुन के करियर की एक और बड़ी हिट साबित हो सकती है.

Share Now

\