प्रभास की 'साहो' बॉक्स ऑफिस पर मचाएगी धमाल, 8 मिनट के एक्शन सीक्वेंस पर खर्च किए गए 70 करोड़

प्रभास की फिल्म 'साहो' का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का टीजर और पोस्टर्स पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं. फिल्म को काफी ग्रैंड स्केल पर बनाया गया है. खबरों के अनुसार मेकर्स ने इस फिल्म पर काफी पैसा खर्च किया है. ऐसा बताया जा रहा है कि अबू धाबी में फिल्माए गए 8 मिनट के एक एक्शन सीक्वेंस के लिए 70 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं.

फिल्म 'साहो' का पोस्टर (Photo Credits: Twitter)

प्रभास (Prabhas) की फिल्म 'साहो' (Saaho) का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म का टीजर और पोस्टर्स पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं. फिल्म को काफी ग्रैंड स्केल पर बनाया गया है. खबरों के अनुसार मेकर्स ने इस फिल्म पर काफी पैसा खर्च किया है. ऐसा बताया जा रहा है कि अबू धाबी में फिल्माए गए 8 मिनट के एक एक्शन सीक्वेंस के लिए 70 करोड़ रुपये खर्च किये गए हैं. सिनेमेटोग्राफी की बात करें तो यह फिल्म दर्शकों के लिए एक विजुअल ट्रीट होगी और इस वजह से 'साहो' बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच सकती है.

केनी बेट्स 'साहो' के एक्शन डायरेक्टर है. फिल्म में प्रभास के अलावा श्रद्धा कपूर, नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर और चंकी पांडे जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में है. सुजीत ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. वामसी, प्रमोद और विक्रम ने मिलकर इस फिल्म का निर्माण किया है. यह फिल्म 15 अगस्त, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

यह भी पढ़ें:- फिल्म साहो के पहले गाने साइको सैयां का टीजर हुआ रिलीज, प्रभास और श्रद्धा कपूर की केमिस्ट्री देखने लायक

आपको बता दें कि फिल्म 'साहो' हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज की जाएगी. फिल्म का क्लैश अक्षय कुमार की मिशन मंगल और जॉन अब्राहम की बाटला हाउस से होगा. अब देखने वाली बात होगी कि कौनसी फिल्म दर्शकों का दिल जीतने में सफल होती है.

Share Now

\