जानें संग्रहालय के लिए क्यों खास है सुपरस्टार महेश बाबू की वैक्स स्टेचू
महेश बाबू (Photo Credit- Twitter)

मुंबई:  दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू (Mahesh Babu) उन चुनिंदा खुशनसीबों में से एक हैं जिनकी मोम की प्रतिमा (Wax statue) बनाकर उन्हें सम्मानित किया गया है और उनके प्रशंसकों की संख्या के मद्देनजर अभिनेता के मैडम तुसाद संग्रहालय में रखी उनकी मोम की प्रतिमा को सुपरप्लेक्स एएमबी सिनेमा में लॉन्च किया गया था.

यह मोम की प्रतिमा महेश बाबू के लिए ही नहीं, बल्कि मैडम तुसाद (Madame Tussauds) के लिए भी बेहद खास रही है, क्योंकि यह पहली बार हुआ, जब किसी मोम प्रतिमा का अनावरण सिंगापुर के बाहर किया गया है.

यह भी पढ़ें: सुपरस्टार महेश बाबू फैन्स के साथ अपने वैक्स स्टेचू का अनावरण हैदरबाद में करेंगे

आयोजन के बाद मोम की प्रतिमा को वापस सिंगापुर ले जाया जाएगा और सार्वजनिक प्रदर्शन के लिए रखा जाएगा. उनके प्रशंसकों को सुपरस्टार महेश की मोम की प्रतिमा के करीब जाने और उसके साथ सेल्फी लेने का मौका मिला.

महेश बाबू की आगामी फिल्म 'महर्षि' उनके करियर की 25वीं फिल्म है. इस फिल्म का पहला लुक और टीजर उनके जन्मदिन पर जारी किया गया था जिसे जनता से असाधारण प्रतिक्रियाएं प्राप्त हुई थीं. यह फिल्म इसी महीने बड़े पर्दे पर दस्तक देने के लिए तैयार है.