Rana Daggubati And Miheeka Bajaj's Wedding: अक्षय कुमार ने बेहद ही मजेदार अंदाज में राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज को दी शादी की शुभकामनाएं
राणा दग्गुबाती, मिहिका बजाज और अक्षय कुमार (Photo Credits: Twitter)

लॉकडाउन के बीच बाहुबली फेम भल्लालदेव यानी राणा दग्गुबाती (Rana Daggubati) और उनकी मंगेतर मिहीका बजाज (Miheeka Bajaj) आज शादी के बंधने जा रहे हैं. इसी दौरान उन दोनों की हल्दी और मेहंदी की रस्म की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहीं हैं. दोनों की जोड़ी बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. शादी की फोटो वायरल होने के बाद साऊथ स्टार्स और बॉलीवुड हस्तियां उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई दे रहे हैं. इसी दौरान अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने  को स्टार राणा को मजेदार अंदाज से शादी की शुभकामनाए दी.

अक्षय कुमार ने राणा और मिहिका के हल्दी के वक्त को फोटो शेयर करते हुए ट्वीटर के माध्यम से शुभकामनाए देते हुए कैप्शन में लिखा, "यह सही वक्त हैं जिंदगीभर के लॉकडाउन में फंसने के लिए. अभिनंदन आप दोनों को जीवनभर की खुशियों के लिए मुबारक." यह भी पढ़े: Rana Daggubati And Miheeka Bajaj’s Wedding: राणा दग्गुबाती और मिहिका बजाज की शादी में पहुंची सामंथा अक्किनेनी, खूबसूरती देख हो जाएंगे फिदा

बता दें कि, मिहीका के घर हल्दी और मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया था. इसमें सिर्फ परिवार के लोग ही शामिल हुए. एक्ट्रेस समाथां अक्किनेनी भी शामिल हुईं. तो वहीं पेल्ली कोडुकु जैसी रस्में राणा दग्गुबाती के घर पर होंगी. राणा और मिहीका की शादी में सिर्फ परिवार के ही 30 लोग शामिल होंगे. वहीं कोरोना के चलते दूल्हा और दुल्हन के अलावा लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हए शादी समारोह के व्यवस्थापन में मेहमानों का कोरोना टेस्ट किया जाएगा.