Kaun Banega Crorepati 11 : अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के गेम शो 'कौन बनेगा करोड़पति सीजन 11' के पिछले एपिसोड में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) हॉट सीट पर नजर आईं . यहां सोनाक्षी से बिग बी (Big B) ने 'रामायण' (Ramayan) से जुड़ा एक सवाल पूछा जिसका वो जवाब न दे पाई. इस बात को लेकर इंटरनेट पर उनका जमकर मजाक उड़ रहा है और लोग उन्हें ट्रोल (troll) कर रहे हैं. सवाल इतना आसन था कि इसका जवाब कोई बच्चा भी दे देता लेकिन सोनाक्षी यहां बिलकुल कंफ्यज्ड नजर आईं.
सोनाक्षी से सवाल किया गया कि 'रामायण' में हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आते हैं? उन्हें ऑप्शन दिए गए सुग्रीव, लक्ष्मण, सीता या फिर राम. इस सवाल को पढ़ने के बाद सोनाक्षी पूरी तरह से खोई हुई नजर आईं और जवाब में 'राम' कहा.
ये देखने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे. लोगों ने कहा कि एक पॉपुलर एक्ट्रेस होने के नाते उन्हें रामायण का इतना सा भी ज्ञान नहीं है. एक यूजर ने कहा कि सोनाक्षी के पिता का नाम शत्रुघ्न है और उनके चाचा का नाम राम, लक्षम और भारत है, उनके बंगले का नाम रामायण है. लेकिन वो ये सवाल का जवाब नहीं दे पाई.
Names of few people from #SonakshiSinha
's family:
Shatrughan (Dad)
Luv (Brother)
Kush (Brother)
Ram (Uncle)
Lakshman (Uncle)
Bharat (Uncle)
Name of his father's residence: RAMAYANA
Now watch this video to know why #YoSonakshiSoDumb is trending. pic.twitter.com/mlBsHPee2P
— Tejas (@imTejasBarot) September 21, 2019
सोशल मीडिया पर मेमस बनाकर लोगों ने सोनाक्षी सिन्हा को जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया और अब ये उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है.
After KBC Episode:#sonakshisinha#KBC11 pic.twitter.com/kyNqG4whw7
— Ritik (@younglord_____) September 20, 2019
Brain to Sonakshi Sinha😂😂😂😂#sonakshisinha pic.twitter.com/x4a57ARbPB
— Amman 🇮🇳 (@AMANAVIN) September 20, 2019
Who did this ? 😂🙊 pic.twitter.com/uHfV1P5Rif
— Pranjul Sharma (@Pranjultweet) September 20, 2019
बात करें फिल्मों की तो सोनाक्षी हाल ही में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म 'मिशन मंगल' में नजर आईं थी. अब वो जल्द ही सलमान खान के साथ 'दबंग 3' (Dabangg 3) में नजर आएंगी. ये फिल्म 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है.