Yasser Desai: सिंगर यासिर देसाई पर बांद्रा-वर्ली सी लिंक की रेलिंग पर शूटिंग करने का आरोप, दर्ज हुआ केस

गायक और गीतकार यासिर देसाई कानूनी पचड़े में फंस गए हैं और इसकी वजह है उनका एक नया वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. मुंबई की बांद्रा पुलिस ने यासिर के खिलाफ वर्ली सी लिंक के पास जन सुरक्षा को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया है.

यासिर देसाई (Photo Credits: Instagram)

Yasser Desai: गायक और गीतकार यासिर देसाई (Yasser Desai) कानूनी पचड़े में फंस गए हैं और इसकी वजह है उनका एक नया वीडियो जो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल हो गया है. मुंबई की बांद्रा पुलिस ने यासिर के खिलाफ बांद्रा-वर्ली सी लिंक (Bandra-Worli Sea Link) के पास जन सुरक्षा को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 285, 281 और 125 के तहत मामला दर्ज किया है. यह भी पढ़ें: पावर स्टार' Pawan Singh ने बाइक चलाते हुए दिखाया अपना दमदार अंदाज, फैंस बोले- 'भोजपुरी का ऋतिक रोशन'

यासिर का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें वह मुंबई के बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर खड़े होकर शूटिंग करते नजर आ रहे थे. क्लिप में वह वर्ली सी लिंक की रेलिंग पर खड़े होकर जन सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन करते हुए दिखाई दे रहे थे.

गायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद बांद्रा पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. यासिर ने अभी तक इस मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. यह भी पता नहीं चल पाया है कि वह बांद्रा-वर्ली सी लिंक पर किस प्रोजेक्ट की शूटिंग कर रहे थे.

वर्कफ्रंट की बात करें तो यासर ने हाल ही में अपना दिल छू लेने वाला गाना 'रूठा मेरा इश्क' रिलीज किया है, जिसमें प्यार, दिल टूटने और सुलह के गहरे एहसासों को बखूबी दर्शाया गया है. यासिर, अमोल श्रीवास्तव और अभिषेक टैलेंटेड द्वारा गाए गए इस गाने को संगीत जोड़ी अमोल-अभिषेक ने संगीतबद्ध किया है.

पार्थ समथान और दिव्या अग्रवाल पर फिल्माए गए ‘रूठा मेरा इश्क’ के बोल कुणाल वर्मा और अभिषेक टैलेंटेड ने दिए हैं. राजू खान के निर्देशन में रोमांटिक ट्रैक को खूबसूरती से जीवंत किया गया है.

Share Now

\