Silvat Short Film Review : एक अधूरे प्यार की कहानी जिसे निर्देशक तनुजा चंद्रा ने खूबसूरती से है दर्शाया
फिल्म 'सिलवट' का रिव्यू

अभिनेता कार्तिक आर्यन ने 'प्यार का पंचनामा' और 'सोनू के टीटू की स्वीटी' जैसी फिल्मों से आपको खूब हंसाया है लेकिन इस बार इस 'सिलवट' नामक शोर्ट फिल्म में आप कार्तिक का एक अलग रूप देखेंगे. उनका किरदार इस बार काफी शांत है और साथ ही पहली फिल्मों के मुकाबले काफी अलग भी है. सिर्फ तनुजा चंद्रा जैसी सफल निर्देशक ही कार्तिक को इस रूप में देख सकती हैं. 'सिलवट' में कार्तिक के अलावा मेहर मिस्त्री भी अहम भूमिका में हैं. उनकी अदाकारी भी आपको खूब प्रभावित करेंगी. 45 मिनट की यह शोर्ट फिल्म 7 सितंबर से 'जी-5' ऐप पर उपलब्ध होगी.

कहानी - इस फिल्म में अनवर (कार्तिक आर्यन) और नूर(मेहर मिस्त्री) की कहानी को बयां किया गया है. नूर पहले से ही शादी शुदा है लेकिन उनके पति उनके साथ नहीं रहते हैं. 5 साल से नूर ने अपने पति को नहीं देखा है, जिसकी वजह से वह काफी परेशान रहती हैं. शादी के एक हफ्ते में ही नूर के पति जॉब के लिए विदेश चले गए थे. नूर अपने कपड़े अनवर नामक एक दर्जी से सिलवाती हैं. अनवर अक्सर उनके घर जाता है. धीरे धीरे नूर और अनवर काफी करीब भी आने लगते हैं. क्या नूर और अनवर एक दूजे के हो पाएंगे, इस सवाल का जवाब जानने के लिए आपको इस खूबसूरत फिल्म को देखना होगा.

निर्देशन और अभिनय :- तनुजा चंद्रा का निर्देशन बेहतरीन है. जिस तरह से उन्होंने अनवर और नूर के प्यार को दर्शाया है, वह काबिले तारीफ है. साथ ही इस फिल्म में साइलेंस भी एक अहम किरदार निभाता है. एक महिला के नजरिए से देखा जाए तो यह फिल्म आपको सोचने पर मजबूर करेंगी. कार्तिक और मेहर का काम काफी सराहनीय है.

म्यूजिक : -फिल्म का म्यूजिक काफी शानदार है और साथ ही यह फिल्म को आगे बढ़ने में भी मदद करता है. गानों के बोल भी आपको काफी पसंद आएंगे.

कितने स्टार्स ?

अगर आपको ऐसी फिल्में देखना पसंद है, जिसमें बॉलीवुड तड़का लगाया जाता है तो यह फिल्म आपके लिए नहीं है. यह एक प्यारी सी कहानी है जिसे मुंबई के कुछ बेहतरीन लोकेशन्स में फिल्माया गया है. साथ ही 'सिलवट' दर्शकों को एक गहरा संदेश भी देती है. इस शोर्ट फिल्म को हम 3.5 स्टार्स देना चाहेंगे.