बाला भास्कर के निधन से दुखी हैं शंकर महादेवन, कहा- ये संगीत के लिए बेहद दुखभरा दिन है
बताया जा रहा है कि बाला भास्कर सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे
संगीतकार व गायक शंकर महादेवन ने केरल के लोकप्रिय संगीतकार व वायलिनवादक बाला भास्कर के निधन पर शोक जताते हुए इसे संगीत के लिए एक दुखद दिन बताया. महादेवन ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा, "बहुत दुखद. बहुत अनुचित! इससे उबरना आसान नहीं है. हमारे प्रिय बालाभास्कर हमें छोड़ कर चले गए. बेहद ज्यादा दुखी हूं. संगीत के लिए एक बेहद दुखद दिन. हमारी प्रार्थना परिवार के साथ है."
जानकार सूत्रों ने बताया कि पिछले सप्ताह पत्नी के साथ एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हुए बालाभास्कर का देर रात निधन हो गया. अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक, देर रात 12.55 बजे बालाभास्कर का निधन हुआ.
दुर्घटना पिछले मंगलवार को तिरुवनंतपुरम के बाहरी इलाके पल्लीपुरम में हुई थी. बालाभास्कर (40) की दो वर्षीय बेटी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी, जबकि उन्हें और उनकी पत्नी को गंभीर हालत में एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बालाभास्कर के निधन से उनके हजारों प्रशंसकों में शोक की लहर है. अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को तिरुवनंतपुरम के एक कॉलेज में रखा जाएगा. बालाभास्कर ने कई मलयालम फिल्मों में संगीत दिया.