शाहरुख खान की 'जीरो' ने रिलीज से पहले की कमाए 100 करोड़, सामने आई बड़ी जानकारी
फिल्म 'जीरो' का नया टीजर (Photo Credits : Youtube)

फिल्म 'हैरी मेट सेजल' की फेलियर के बाद अब मानों शाहरुख खान अपना हर कदम फूंक-फूंककर रख रहे हैं. शाहरुख जल्द ही आनंद एल राय की फिल्म 'जीरो' में नजर आएंगे. इस फिल्म के लिए काम भी पूरे जोर में चल रहा है. अब इस फिल्म को लेकर खबर आई है कि रिलीज से पहले ही इस फिल्म ने 100 करोड़ रुपए कमा लिए हैं. जी हां! आपने सही सुना. शाहरुख खान की इस फिल्म को लेकर डिस्ट्रीब्यूटर्स ने भी काफी उम्मीदें लगा रखी हैं और ऐसे में इसके डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स को लेकर फिल्म के मेकर्स ने अच्छा मुनाफा कमाया है. 'जीरो' फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स को कुलमिलाकर 100 करोड़ के रेश्यो में बेचा गया है.

100 करोड़ में बिकी फिल्म की डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स 

बॉलीवुड हंगामा की खबर के अनुसार, मेकर्स ने इस फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन के लिए एक सिंगल स्टूडियो को न लेकर इसे अलग-अलग जोन में विभिन्न डिस्ट्रीब्यूटर्स को बेचा. 100 करोड़ के आंकड़े में तय किए गए शेयर्स को डिस्ट्रीब्यूटर्स को बेचा गया. पेन मरुधर सिने एंटरटेनमेंट ने दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पंजाब जैसे जोन के लिए इसके डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स को 43 करोड़ में बेचा. इसके अलावा मुंबई जोन के लिए पीवीआर सिनेमाज ने फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स को 32 से 34 करोड़ में बेचा. इसके अलावा एसवीएफ फिल्म्स ने वेस्ट बंगाल सर्किट के लिए इस फिल्म के राइट्स को खरीदा. बताया जा रहा है कि मैसूर, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश जैसे जोन्स के लिए भी डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स को बेचा गया.

मेकर्स और डिस्ट्रीब्यूटर्स को नहीं है लॉस का खतरा 

बताया जा रहा है कि इस फिल्म की डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स को एडवांस बेसिस पर बेचा गया है. इसका मतलब कि अगर लॉस होता भी है तो डिस्ट्रीब्यूटर्स प्रोड्यूसरों से अपने हुए घाटे के लिए क्लैम का आवेदन कर सकते हैं. ये भी बताया गया कि अगर फिल्म के शेयर्स को 100 करोड़ से ज्यादा में बेचा गया तो रेड चिल्लीज एंटरटेनमेंट भी इसमें हिस्सेदारी शेयर कर सकेगी. इसके लिए डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ शेयर्स के मापदंड पहले ही तय कर दिए जाएंगे.

फिल्म 'जीरो' में शाहरुख खान के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी. फिल्म में सलमान खान भी कैमियो रोल में नजर आएंगे ये फिल्म 21 दिसंबर, 2018 को रिलीज होने जा रही हैं.